Hina Khan travelling
हिना खान ने सोशल मीडिया पर नई फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में देखा जा सकता है हिना खान फ्लाइट से कहीं जा रही हैं. हिना ए क्लास कोच में पूरे रॉयल अंदाज में बैठती नजर आ रही हैं.
Hina Khan travelling
हिना खान ने ब्लैक टॉप और व्हाइट के साथ खुद को स्टाइल किया है. हिना काफी रिलेक्स मोड में नजर आ रही हैं.
Hina Khan travelling
हिना खान की इस फोटो को फैंस ने भी पसंद किया है. यूजर्स ने फोटो पर हार्ट इमोजी के साथ ड्राप किया है. साथ ही उन्होंने फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, ट्रेवर थेरेपी चलो तुर्की. #तुर्की टूरिज्म.
Hina Khan travelling
कल भी हिना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, ''पैकिंग शुरू. गैस वेयर''. इससे पहले भी हिना ने बहुत सारी ड्रेसस में एक वीडियो शेयर किया था. उनका ये वीडियो वैडिंग ड्रेस से संबंधित था.
Hina Khan travelling
हिना खान के इंस्टाग्राम पर 18.7 फॉलोअर्स हैं. हिना खान सीरियल के अलावा खतरो के खिलाड़ी, बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं.
Hina Khan travelling
हिना खान के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो हिना अदीब रईस की नई सीरीज सैवन वन में राधिका श्रॉफ के साथ नजर आएंगी. वहीं इससे पहले उन्हें हैक्ड वेबसीरिज में भी देखा गया था.