Hina Khan in Turkey
हिना खान ने तुर्की से सोशल मीडिया रह नई फोटोज पोस्ट की हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि हिना एक सुंदर से मस्जिद के पास बैठकर जबरदस्त पोज दे रही हैं.
Hina Khan in Turkey
हिना खान ने फोटो में बैंगनी स्वेटर पहना हुआ है जिसपर ओरंज और पिंक डिजाइन बना हुआ है. स्वेटर को ब्लू जींस के साथ पेयर अप किया है.वहीं व्हाइट इयररिंग्स और ब्लैक गॉगल्स से उनके लुक पर चार चांद लग गए हैं.
Hina Khan in Turkey
हिना के फैंस ने उनकी इस फोटो को बेहद पसंद किया है. उन्होंने कमेंट्स की झड़ी लगा दी है. एक फैन ने लिखा, मैं भी तुर्की जाना चाहता हूं . वहीं अन्य यूजर ने लिखा, लुकिंग सो ब्यूटीफुल मैम. वहीं कई लोगों ने हार्ट और फायर इमोजी ड्राप किया है.
Hina Khan in Turkey
इस फोटो में हिना बहुत ही प्यार से मस्जिद की तरफ देख रही हैं. उनका ये पोज भी उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. वहीं वो झूमर के बीचों-बीच बैठकर भी पोज दे रही हैं.
Hina Khan in Turkey
हिना पिछले दो दिन से तुर्की में हैं. वो फ्लाइट में बैठने से लेकर अपनी ट्रिप की हर चीज के बारे में फैंस को अपडेट दे रही हैं. हिना से इससे पहले भी एक रेस्टोरेंट की तस्वीर पोस्ट की थी.
Hina Khan in Turkey
हिना खान आज एक मशहूर चेहरा है.उन्हें सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता से पहचान मिली थी. आज भी दर्शक घर घर में उन्हें अक्षरा के नाम से जानते हैं. इस सीरियल में वो लीड रोल में थी.