News Nation Logo
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

B'day spl: ...जब ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को कहा गया था-तुममें स्टार वाली बात नहीं

दशकों तक हिंदी फिल्मों पर राज करने वाली और सबकी चहेती 'ड्रिम गर्ल' हेमा मालिनी आज अपना 70वां जन्मदिम मना रही है. बॉलीवुड की यह अभिनेत्री भरतनाट्यम की एक बेहतरीन नृत्यांगना और सांसद भी है.

News Nation Bureau | Updated : 16 October 2018, 09:30:24 AM
हेमा मालिनी (फोटो-इंस्टाग्राम)

हेमा मालिनी (फोटो-इंस्टाग्राम)

1
दशकों तक हिंदी फिल्मों पर राज करने वाली और सबकी चहेती 'ड्रिम गर्ल' हेमा मालिनी आज अपना 70वां जन्मदिम मना रही है. बॉलीवुड की यह अभिनेत्री भरतनाट्यम की एक बेहतरीन नृत्यांगना और सांसद भी है. वह उन गिनी-चुनी अभिनेत्रियों में से हैं, जिनमें खूबसूरती और अभिनय का अनूठा संगम देखने को मिलता है. तो आइए आज उनके जन्मदिन के मौर पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-
हेमा मालिनी (फोटो-इंस्टाग्राम)

हेमा मालिनी (फोटो-इंस्टाग्राम)

2
हेमा मालिनी का जन्म तमिलनाडु के अम्मानकुडी नामक स्थान में 16 अक्टूबर, 1948 को हुआ था। उनकी शिक्षा-दीक्षा चेन्नई के आंध्र महिला सभा में हुई. उनका बचपन तमिलनाडु के विभिन्न शहरों में बीता, उनके पिता वी.एस.आर. चक्रवर्ती तमिल फिल्मों के निर्माता थे.
हेमा मालिनी (फोटो-इंस्टाग्राम)

हेमा मालिनी (फोटो-इंस्टाग्राम)

3
उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, लेकिन करियर के शुरुआती दौर में उन्हें वह दिन भी देखना पड़ा, जब एक निर्माता-निर्देशक ने उन्हें यहां तक कह दिया था कि उनमें स्टार अपील नहीं है.लेकिन बाद में बॉलीवुड में वह 'ड्रीम गर्ल' कहलाने वाली एकमात्र अभिनेत्री बनीं.
हेमा मालिनी (फोटो-इंस्टाग्राम)

हेमा मालिनी (फोटो-इंस्टाग्राम)

4
उन्हें पहला ब्रेक अनंत स्वामी ने दिया. उन्होंने हिंदी फिल्मों में 'सपनों का सौदागर' (1968) के साथ करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में वह राज कपूर के साथ दिखाई दी थीं. उस समय वह महज 16 वर्ष की थीं.
हेमा मालिनी (फोटो-इंस्टाग्राम)

हेमा मालिनी (फोटो-इंस्टाग्राम)

5
राज कपूर ने उनका पहला स्क्रीन टेस्ट लिया और खुद हेमा मालिनी का भी मानना है कि आज वह जो भी है राज कपूर की बदौलत है. राज कपूर के साथ काम करने के बाद हेमा मालिनी को देवानंद के साथ फिल्म 'जॉनी मेरा नाम' में काम करने का मौका मिला. यह फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई.
हेमा मालिनी (फोटो-इंस्टाग्राम)

हेमा मालिनी (फोटो-इंस्टाग्राम)

6
उन्होंने अपने चार दशक के करियर में लगभग 150 फिल्मों में काम किया. उन्होंने 'सीता और गीता', 'प्रेम नगर', 'अमीर गरीब', 'शोले', 'महबूबा चरस', 'ड्रीम गर्ल', 'किनारा','त्रिशूल', 'मीरा', 'कुदरत', 'अंधा कानून', 'रजिया सुल्तान', 'रिहाई', 'जमाई राजा', 'बागबान', 'वीर जारा' जैसी फिल्मों में काम किया.
हेमा मालिनी (फोटो-इंस्टाग्राम)

हेमा मालिनी (फोटो-इंस्टाग्राम)

7
सत्तर के दशक में माना जा रहा था कि हेमा मालिनी केवल ग्लैमर वाले किरदार ही निभा सकती हैं, लेकिन उन्होंने 1975 की 'खुशबू' 1977 की 'किनारा' और 1979 की 'मीरा' जैसी फिल्मों में संजीदा किरदार निभाकर अपने आलोचकों को गलत साबित कर दिया.
हेमा मालिनी (फोटो-इंस्टाग्राम)

हेमा मालिनी (फोटो-इंस्टाग्राम)

8
वर्ष 1972 में 'सीता और गीता' में उनके किरदार व सहज अभिनय ने उन्हें बुलंदियों पर पहुंचाया. इस दौरान हेमा मालिनी के सौंदर्य और अभिनय का जलवा छाया हुआ था. इसी को देखते हुए निर्माता जया चक्रवर्ती, गुलशन राय और जे.के. बहल ने वर्ष 1977 में उन्हें लेकर फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का निर्माण तक कर दिया.
हेमा मालिनी (फोटो-इंस्टाग्राम)

हेमा मालिनी (फोटो-इंस्टाग्राम)

9
पने फिल्मी करियर में उन्होंने अमिताभ, राजेश खन्ना, जितेंद्र, संजीव कुमार के साथ-साथ और भी कई अभिनेताओं के साथ काम किया. साल 1975 की फिल्म 'शोले' सुपरहिट रही. इसमें अपने चुलबुले अंदाज से उन्होंने सभी का मन मोह लिया और आज भी उनका वही अंदाज आज भी चर्चा में है.
हेमा मालिनी (फोटो-इंस्टाग्राम)

हेमा मालिनी (फोटो-इंस्टाग्राम)

10
हेमा मालिनी ने धर्मेद्र के साथ करीब 25 फिल्मों में काम किया और लगभग सभी हिट हुईं. उन्होंने वर्ष 1980 में अभिनेता धर्मेद्र से शादी की और उनकी दो बेटियां ईशा एवं आहना हैं.
हेमा मालिनी (फोटो-इंस्टाग्राम)

हेमा मालिनी (फोटो-इंस्टाग्राम)

11
फिल्मों में विभिन्न प्रकार की भूमिकाएं निभाने के हेमा मालिनी ने समाज सेवा के लिए राजनीति में प्रवेश किया और भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से राज्यसभा की सदस्य बनीं.
हेमा मालिनी (फाइल फोटो)

हेमा मालिनी (फाइल फोटो)

12
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी की जीवनी 'बियॉन्ड द ड्रीमगर्ल' में एक छोटी सी प्रस्तावना भी लिखी है.