/newsnation/media/post_attachments/images/84-hemamalini.jpg)
दीपिका ने लॉन्च की हेमा मालिनी की बायोग्राफी (इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल ने 16 अक्टूबर को अपना 69वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर उनकी बायोग्राफी 'बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' (Beyond The Dream Girl) लॉन्च हुई, जिसमें हेमा की बेटियां ईशा, आहना और दीपिका पादुकोण समेत कई हस्तियां शामिल हुईं।
/newsnation/media/post_attachments/images/78-hemamalini3.jpg)
बायोग्राफी का नाम 'बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' है (इंस्टाग्राम)
हेमा की बायोग्राफी को फेमस मैगजीन के पूर्व एडिटर और प्रोड्यूसर राम कमल मुखर्जी ने लिखा है। एक एक प्रोग्राम के दौरान दीपिका ने उनकी बायोग्राफी लॉन्च की।
/newsnation/media/post_attachments/images/85-hemamalini1.jpg)
हेमा और दीपिका (इंस्टाग्राम)
ब्लू कलर की साड़ी में हेमा मालिनी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं लाल रंग की साड़ी में दीपिका पादुकोण का स्टनिंग लुक दिखा।
/newsnation/media/post_attachments/images/58-hemamalini2.jpg)
इंस्टाग्राम फोटो
बता दें कि इसके पहले भी बॉलीवुड की कई हस्तियां अपनी बायोग्राफी लॉन्च कर चुकी है। इनमें ऋषि कपूर, करण जौहर और रेखा का नाम शामिल है।
/newsnation/media/post_attachments/images/10-hemamalini5.jpg)
इंस्टाग्राम फोटो
गौरतलब है कि हेमा ने साल 1968 में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। उन्होंने 'सीता और गीता', 'शोले' और 'सत्ते पे सत्ता' जैसी तमाम हिट फिल्में दी हैं।