विद्या बालन (फोटो- @balanvidya Instagram)
Happy Birthday Vidya Balan: फिल्म 'कहानी' और 'डर्टी पिक्चर' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वालीं बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं.
विद्या बालन (फोटो- @balanvidya Instagram)
विद्या बालन (Vidya Balan) ने महज 16 साल की उम्र में टीवी से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
विद्या बालन (फोटो- @balanvidya Instagram)
विद्या की गिनती आज बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में होती है.
विद्या बालन (फोटो- @balanvidya Instagram)
विद्या ने फेमस टीवी सीरियल 'हम पांच' में राधिका का रोल प्ले किया था.
विद्या बालन (फोटो- @balanvidya Instagram)
विद्या बालन (Vidya Balan) का जन्म 1 जनवरी 1979 को मुंबई में हुआ था, विद्या ने मुंबई से ही अपनी पढ़ाई पूरी की.
विद्या बालन (फोटो- @balanvidya Instagram)
'कहानी', 'डर्टी पिक्चर', 'इश्कियां' और 'पा' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वालीं विद्या बालन के करियर में एक ऐसा वक्त भी आया था, जब उन्हें कई फिल्मों से निकाल दिया गया था.
विद्या बालन (फोटो- @balanvidya Instagram)
विद्या बालन (Vidya Balan) की पहली फिल्म 'परिणीता' जब रिलीज हुई, तब उनकी एक्टिंग की खूब वाहवाही हुई.
विद्या बालन (फोटो- @balanvidya Instagram)
लेकिन क्या आपको पता है कि विद्या बालन (Vidya Balan) को पहला रोल 40 स्क्रीन टेस्ट और 17 मेकअप शूट्स के बाद मिला था.
विद्या बालन (फोटो- @balanvidya Instagram)
हिंदी फिल्म जगत में विद्या बालन (Vidya Balan) ने अभिनेत्री की परिभाषा को बदल डाला है.
विद्या बालन (फोटो- @balanvidya Instagram)
फिर चाहे वह 'डर्टी पिक्चर' में सिल्क का किरदार हो या फिर फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका'.
विद्या बालन (फोटो- @balanvidya Instagram)
फिल्म 'डर्टी पिक्चर' में विद्या बालन ने साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की किरदार निभाया था.
विद्या बालन (फोटो- @balanvidya Instagram)
साल 2012 में विद्या ने जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapur) से शादी कर ली.
विद्या बालन (फोटो- @balanvidya Instagram)
विद्या (Vidya Balan) की यह पहली शादी थी वहीं सिद्धार्थ तीसरी बार शादी के बंधन में बंधे थे.
विद्या बालन (फोटो- @balanvidya Instagram)
आखिरी बार विद्या बालन (Vidya Balan) अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' में नजर आईं थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी.
विद्या बालन (फोटो- @balanvidya Instagram)
वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्या बालन जल्द ही 'शकुंतला देवी' (Shakuntala Devi) बनकर आने वाली हैं. शकुंतला देवी (Shakuntala Devi) बहुत तेजी से गणित का हिसाब करने की कला में माहिर थीं.