फोटो- @itisriti Instagram
फेमस टीवी एक्ट्रेस सृति झा (Sriti Jha) आज 26 फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर देखें सृति झा (Sriti Jha) की खूबसूरत तस्वीरें.
फोटो- @itisriti Instagram
सृति झा (Sriti Jha) का जन्म 26 फरवरी, 1986 को बेगुसराय में हुआ था.
फोटो- @itisriti Instagram
सृति ने अपना बचपन कोलकाता में बिताया है.
फोटो- @itisriti Instagram
सृति झा (Sriti Jha) ने बीए अंग्रेजी की पढ़ाई दिल्ली के वेंकटे्श्वरा कॉलेज से की है.
फोटो- @itisriti Instagram
दिल्ली में ही सृति ने अंग्रेजी ड्रामा सोसाइटी ज्वाइन की थी.
फोटो- @itisriti Instagram
कॉलेज के दिनों में ही सृति झा (Sriti Jha) को धूम मचाओ धूम के लिए चुना गया.
फोटो- @itisriti Instagram
इस शो से सृति को पहचान मिली और उनके पास कई सीरियल के ऑफर आने लगे.
फोटो- @itisriti Instagram
सीरियल 'दिल से दी दुआ..सौभाग्यवति भव:' से सृति को घर-घर में पहचान मिली.
फोटो- @itisriti Instagram
इस शो में सृति झा (Sriti Jha) ने घरेलू हिंसा की पीड़िता का रोल निभाया था.
फोटो- @itisriti Instagram
इसके बाद सृति को पहचान बालिका वधू में निभाए गए किरदार से मिली.
फोटो- @itisriti Instagram
सृति झा (Sriti Jha) टीवी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं.
फोटो- @itisriti Instagram
आज के समय में सृति फेमस टीवी शो टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में नजर आ रही हैं.
फोटो- @itisriti Instagram
इस शो में सृति प्रज्ञा नाम का किरदार निभा रही हैं.
फोटो- @itisriti Instagram
सृति झा (Sriti Jha)छोटे पर्दे की सबसे चर्चित और पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं.
फोटो- @itisriti Instagram
सृति सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.