स्नेहा उलाल (फोटो- @snehaullal Instagram)
सलमान खान की फिल्म 'लकी' की हीरोइन और ऐश्वर्या राय जैसी दिखने वाली स्नेहा उलाल (Sneha Ullal) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं.
स्नेहा उलाल (फोटो- @snehaullal Instagram)
फिल्मों से ज्यादा ऐश्वर्या की हमशक्ल होने के कारण सुर्खियों में रहीं स्नेहा लंबे अर्से से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं.
स्नेहा उलाल (फोटो- @snehaullal Instagram)
साल 2005 में फिल्म 'लकी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली स्नेहा (Sneha Ullal) कब गायब हो गईं, किसी को पता ही नहीं चला था.
स्नेहा उलाल (फोटो- @snehaullal Instagram)
खबरों की मानें तो कहा जाता था कि ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद सलमान उनको रिप्लेस करने के लिए स्नेहा को लेकर आए थे.
स्नेहा उलाल (फोटो- @snehaullal Instagram)
फिल्म 'लकी' के बाद उन्होंने आर्यन (2006), जाने भी दो यारो (2007) और क्लिक (2009) में काम किया.
स्नेहा उलाल (फोटो- @snehaullal Instagram)
स्नेहा उलाल (Sneha Ullal) को आखिरी बार 2015 में आई बॉलीवुड फिल्म 'बेजुबां इश्क' में देखा गया था.
स्नेहा उलाल (फोटो- @snehaullal Instagram)
स्नेहा उलाल (Sneha Ullal) आजकल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.
स्नेहा उलाल (फोटो- @snehaullal Instagram)
इंस्टाग्राम पर स्नेहा अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
स्नेहा उलाल (फोटो- @snehaullal Instagram)
इस तस्वीर में स्नेहा की अदाएं देखने लायक हैं.
स्नेहा उलाल (फोटो- @snehaullal Instagram)
स्नेहा के इंस्टाग्राम पर 667k फॉलोअर्स हैं.
स्नेहा उलाल (फोटो- @snehaullal Instagram)
स्नेहा की तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं.
स्नेहा उलाल (फोटो- @snehaullal Instagram)
बताया जाता है कि स्नेहा हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से फिल्मों से दूर थीं.
स्नेहा उलाल (फोटो- @snehaullal Instagram)
स्नेहा उलाल (Sneha Ullal) को ऑटो इम्यून डिसऑर्डर था.
स्नेहा उलाल (फोटो- @snehaullal Instagram)
यह खून से जुड़ी बीमारी है, जिसमें इम्यून सिस्टम की वजह से इंसान बीमार रहता है.
स्नेहा उलाल (फोटो- @snehaullal Instagram)
यह डिसऑर्डर मरीज को इतना कमजोर बना देता है कि वह आधे घंटे से ज्यादा अपने पैरों पर खड़ा ही नहीं हो पाता है.