सागरिका घाटगे (फोटो- @sagarikaghatge Instagram)
अभिनेता शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'चक दे इंडिया' से फेमस होने वाली सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस खास दिन पर देखिए उनकी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें.
सागरिका घाटगे (फोटो- @sagarikaghatge Instagram)
सागरिका ने बॉलीवुड में अच्छा-खासा नाम कमाने के बाद क्रिकेटर जहीर खान से शादी कर ली.
सागरिका घाटगे (फोटो- @sagarikaghatge Instagram)
दोनों ने बेहद गुपचुप तरीके से शादी की थी.
सागरिका घाटगे (फोटो- @sagarikaghatge Instagram)
जहीर खान और सागरिका घाटगे की शादी हुए 2 साल हो चुके हैं, लेकिन दोनों की तस्वीरें आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
सागरिका घाटगे (फोटो- @sagarikaghatge Instagram)
शादी के बाद सागरिका ने फिल्मों से दूरी बना ली.
सागरिका घाटगे (फोटो- @sagarikaghatge Instagram)
जहीर खान ने भी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब दोनों साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
सागरिका घाटगे (फोटो- @sagarikaghatge Instagram)
इन तस्वीरों को देखने के बाद शायद ही कोई तारीफ करे बिना रह पाए.
सागरिका घाटगे (फोटो- @sagarikaghatge Instagram)
एक्ट्रेस के अलावा सागरिका नेशनल लेवल की हॉकी प्लेयर भी रही हैं.
सागरिका घाटगे (फोटो- @sagarikaghatge Instagram)
सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) आजकल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं
सागरिका घाटगे (फोटो- @sagarikaghatge Instagram)
सागरिका की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
सागरिका घाटगे (फोटो- @sagarikaghatge Instagram)
इंस्टाग्राम पर सागरिका के 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
सागरिका घाटगे (फोटो- @sagarikaghatge Instagram)
सागरिका राज घराने से ताल्लुक रखती हैं.
सागरिका घाटगे (फोटो- @sagarikaghatge Instagram)
सागरिका की दादी इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होल्कर बेटी हैं.
सागरिका घाटगे (फोटो- @sagarikaghatge Instagram)
जहीर का दिल जीतने वाली सागरिका को 2007 में बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस के लिए स्क्रीन अवॉर्ड भी मिल चुका है.
सागरिका घाटगे (फोटो- @sagarikaghatge Instagram)
सागरिक फिलहाल अभी किसी भी फिल्म में काम नहीं कर रही हैं.