News Nation Logo

Birthday Special: पहली फिल्म में ही किया था Kiss सीन, जानें रेखा से जुड़ी दिलचस्प बातें

बॉलीवुड की सबसे चर्चित, विवादास्पद और बिंदास अभिनेत्रियों में से एक रेखा (Rekha) का जन्म आज के ही दिन 10 अक्टूबर 1954 को चेन्नई में हुआ था. जन्म से ही अफ़वाहें और गॉसिप जैसे उनके साथ जुड़ गईं. उनके पिता तमिल सुपरस्टार जेमिनी गणशेन और मां पुष्पावल्ली ने शादी नहीं की थी. और उस दौर में ऐसे संबध से जन्मी संतान को ताने झेलने पड़ते थे. आईए, जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...

News Nation Bureau | Updated : 10 October 2019, 10:28:13 AM
रेखा (फोटो- Instagram)

रेखा (फोटो- Instagram)

1

बॉलीवुड की सबसे चर्चित, विवादास्पद और बिंदास अभिनेत्रियों में से एक रेखा (Rekha) का जन्म आज के ही दिन 10 अक्टूबर 1954 को चेन्नई में हुआ था.  जन्म से ही अफ़वाहें और गॉसिप जैसे उनके साथ जुड़ गईं. उनके पिता तमिल सुपरस्टार जेमिनी गणशेन और मां पुष्पावल्ली ने शादी नहीं की थी. और उस दौर में ऐसे संबध से जन्मी संतान को ताने झेलने पड़ते थे. आईए, जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...

रेखा (फोटो- Instagram)

रेखा (फोटो- Instagram)

2

कहा जाता है कि रेखा को अपने पिता से इतनी नफरत थी कि वो उनके अंतिम संस्कार में भी नहीं गईं.

रेखा (फोटो- Instagram)

रेखा (फोटो- Instagram)

3

रेखा की मां पुष्पावल्ली भी तमिल फिल्मों में अभिनेत्री थीं. जब उनका करियर ढलान पर आया तो पूरा परिवार कर्ज़ में डूब गया. कर्ज़ा चुकाने के लिए 13 साल की रेखा को स्कूल से निकालकर फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

रेखा (फोटो- Instagram)

रेखा (फोटो- Instagram)

4

रेखा ने 13 साल की उम्र में तमिल फिल्म में काम करना शुरू कर दिया था. बतौर हिरोइन रेखा की पहली तेलगु फिल्म 'रंगुला रतलाम' 1968 में आई, जिसमें उनका नाम बेबी भानुरेखा बताया गया.

रेखा (फोटो- Instagram)

रेखा (फोटो- Instagram)

5

बॉलीवुड में रेखा को 1970 में फिल्म 'सावन भादो ' में पहला ब्रेक मिला, ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई.

रेखा (फोटो- Instagram)

रेखा (फोटो- Instagram)

6

बॉलीवुड की एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है.

रेखा (फोटो- Instagram)

रेखा (फोटो- Instagram)

7

रेखा के फैंस पर्दे पर उनकी जोड़ी देखने के लिए हमेशा से बेताब रहते थे.

रेखा (फोटो- Instagram)

रेखा (फोटो- Instagram)

8

एक समय ऐसा आया जब उनके खाते में एक साथ करीब 25 फिल्में थी. सफलता के इसी दौर में रेखा की मुलाकात विनोद मेहरा से हुई.

रेखा (फोटो- Instagram)

रेखा (फोटो- Instagram)

9

1982 में नीतू और ऋषि की शादी में रेखा पहली बार सिंदूर में दिखीं थी.

रेखा (फोटो- Instagram)

रेखा (फोटो- Instagram)

10

दोनों ने शादी का फैसला किया. हालांकि, मेहरा की मां कमला मेहरा ने रेखा को स्वीकार नहीं किया. माना जाता है कि इसका एक कारण रेखा की पिछली जिंदगी और उनका बिंदास अंदाज था.

रेखा (फोटो- Instagram)

रेखा (फोटो- Instagram)

11

कहते हैं कि रेखा के स्वभाव में बड़ा बदलाव उनकी अमिताभ बच्चन से मुलाकात के बाद हुआ.

रेखा (फोटो- Instagram)

रेखा (फोटो- Instagram)

12

करोड़ों लोगों की धड़कन रेखा की खूबसूरती कोई सानी नहीं है. जहां एक तरफ आज की युवा पीढ़ी कम उम्र में ही उम्रदराज दिखने लगती है, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड अदाकारा रेखा आज भी जस की तस हैं.

रेखा (फोटो- Instagram)

रेखा (फोटो- Instagram)

13

रेखा बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों पर आज भी भारी दिखाई पड़ती हैं.

रेखा (फोटो- Instagram)

रेखा (फोटो- Instagram)

14

जहां रेखा के साथ की अभिनेत्रियों ने फिल्म इंड्रस्टी से काफी पहले ही संन्यास ले लिया, वहीं रेखा आज भी बॉलीवुड में फिल्में कर रही हैं.

रेखा (फोटो- Instagram)

रेखा (फोटो- Instagram)

15

रेखा (Rekha) भले ही लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन उनका लाइफस्टाइल काफी रॉयल है, वो हमेशा भारी भरकम साड़ियों और कीमती ज्वैलरी पहने नजर आती हैं.