फोटो- @prachidesai Instagram
फेमस टीवी सीरियल 'कसम से' से छोटे पर्दे पर एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वालीं प्राची देसाई (Prachi Desai) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
फोटो- @prachidesai Instagram
12 सितंबर 1989 को सूरत गुजरात में जन्मीं प्राची ने 'रॉक ऑन,'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुम्बई' और मैं' और 'अजहर' जैसी फिल्मों में शानदार काम किया है.
फोटो- @prachidesai Instagram
बॉलीवुड में एंट्री से पहले प्राची ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.
फोटो- @prachidesai Instagram
प्राची देसाई सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
फोटो- @prachidesai Instagram
प्राची फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
फोटो- @prachidesai Instagram
प्राची ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में अपने सीरियल कसम से अपने अभिनय की शुरुआत की थी.
फोटो- @prachidesai Instagram
एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्राची देसाई की नेटवर्थ लगभग 72 करोड़ रुपए है.
फोटो- @prachidesai Instagram
प्राची की कमाई फिल्म, टीवी सीरियल, वेब सीरीज के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी होती है.
फोटो- @prachidesai Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2013 में प्राची देसाई ने मुंबई के अंधेरी इलाके में तीन फ्लैट्स खरीदे थे.
फोटो- @prachidesai Instagram
प्राची देसाई ने हाल ही में वेब सीरीज साइलेंस: कैन यू हियर इट' के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म में डेब्यू किया है.