नोरा फतेही (फोटो- @norafatehi Instagram)
दिलबर-दिलबर गाने से 'गर्मी' बढ़ाने वालीं नोरा फतेही (Nora Fatehi) आज अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.
नोरा फतेही (फोटो- @norafatehi Instagram)
नए जमाने की नई 'डांस क्वीन' नोरा फतेही ने बॉलीवुड में अपने हॉट एंड बोल्ड डांस से धूम मचा रखी है.
नोरा फतेही (फोटो- @norafatehi Instagram)
नोरा फतेही को सबसे पहले आपने हार्डी संधू की म्यूजिक एल्बम वीडियो 'क्या बात है' में देखा होगा.
नोरा फतेही (फोटो- @norafatehi Instagram)
नोरा के डांस मूव्स हों या पर्सनल लाइफ सभी सुर्खियों में रहते हैं.
नोरा फतेही (फोटो- @norafatehi Instagram)
वहीं बॉलीवुड में साल 2018 और 2019 नोरा के लिए बहुत लकी साबित हुआ.
नोरा फतेही (फोटो- @norafatehi Instagram)
एक ओर जहां उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते में अपने दिलबर-दिलबर गाने में जबरदस्त डांस से लोगों पर अपना जादू चलाया वहीं दूसरी ओर सलमान खान की फिल्म 'भारत' से भी नोरा (Nora Fatehi) को अभिनय के लिए सराहना मिली.
नोरा फतेही (फोटो- @norafatehi Instagram)
आपको बता दें कि नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने बेली डांस के लिए दुनियाभर में फेमस हैं.
नोरा फतेही (फोटो- @norafatehi Instagram)
लेकिन क्या आपको पता है कि इस कामयाबी से पहले नोरा बहुत सी छोटी-छोटी नौकरी कर अपना गुजारा करती थीं.
नोरा फतेही (फोटो- @norafatehi Instagram)
जी हां, नोरा ने एक समय में कभी मॉल तो कभी कॉफी शॉप पर नौकरी की थी इसके साथ ही नोरा ने टेलीकॉलर की भी जॉब की है.
नोरा फतेही (फोटो- @norafatehi Instagram)
हाल ही में वरुण धवन स्टारर फिल्म में नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपने 'गर्मी' (Garmai song) से करोड़ों लोगों को घायल कर दिया है.
नोरा फतेही (फोटो- @norafatehi Instagram)
सोशल मीडिया पर भी इस गाने के हुक स्टेप को लोग फॉलो कर रहे हैं.
नोरा फतेही (फोटो- @norafatehi Instagram)
वहीं नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने अफेयर्स की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं.
नोरा फतेही (फोटो- @norafatehi Instagram)
नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी के साथ भी उनके रिलेशनशिप की खूब खबरें सोशल मीडिया पर छाई रही थीं.
नोरा फतेही (फोटो- @norafatehi Instagram)
वहीं इन दिनों नोरा फतेही (Nora Fatehi) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
नोरा फतेही (फोटो- @norafatehi Instagram)
इसके साथ ही नोरा एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं. नोरा के यूट्यूब चैनल पर 1 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और उनके वीडियो को लाखों व्यूज भी मिलते हैं.