महिमा चौधरी लिएंडर पेस (बाएं से ऊपर), पति बॉबी मुखर्जी (बाएं से नीचे) और बेटी आर्यना (दाएं) के साथ (फाइल फोटो)
'परदेस' (1997) फिल्म की गंगा यानि महिमा चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपनी पहली फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली महिला का आज जन्मदिन है। वह 13 सितंबर को 44 साल की हो गई हैं। इस खास मौके पर जानते हैं, उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...
फाइल फोटो
दार्जिलिंग में जन्मीं महिमा ने मॉडलिंग शुरू करने के बाद फिल्मों में आने का फैसला लिया था। 90 के दशक में उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स के लिए विज्ञापन शूट किया। वह आमिर खान के साथ पेप्सी के कमर्शियल में नजर आई थीं। उनके साथ ऐश्वर्या भी थीं। वहीं फेयर एंड लवली के एड में वह ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ दिखी थीं।
शाहरुख खान और महिमा चौधरी (फाइल फोटो)
शाहरुख खान के साथ 'परदेस' जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद भी महिमा फिल्म इंडस्ट्री में सक्सेसफुल नहीं हो सकीं। उन्हें आखिरी बार 'डार्क चॉकलेट' (2016) में नजर आई थीं।
फाइल फोटो
रिपोर्ट्स की मानें तो महिमा चौधरी का टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस से करीब 6 साल तक अफेयर चला था। हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि लिएंडर ने उन्हें धोखा दिया। वह अच्छे टेनिस प्लेयर तो हैं, लेकिन अच्छे इंसान नहीं हैं।
फाइल फोटो
इसके बाद साल 2006 में महिमा ने बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली थी। कुछ दिन बाद ही प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करने पर कहा जा रहा था कि वह शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं।
फाइल फोटो
साल 2013 में महिमा और बॉबी ने अलग होने का फैसला ले लिया। महिमा इस वक्त आर्यना नाम की बेटी की सिंगल पेरेंट हैं। महिमा ने 'दाग: द फायर' (1999), 'दिल क्या करे' (1999), 'धड़कन' (2000), 'लज्जा' (2000), 'दिल है तुम्हारा' (2002) और 'बागबान' (2003) जैसी फिल्मों में काम किया है।