जिमी शेरगिल
बॉलीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल का आज जन्मदिन है, ऐसे में उनकी फिल्मों की बात ना की जाए, तो अधूरा महसूस होगा। बेहतरीन एक्टिंग के बावजूद आज भी वह सिनेमाई पर्दे पर लोगों का प्यार लूटने की कोशिशों में लगे हुए हैं। जिमी शेरगिल का जन्म 3 दिसंबर, 1970 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ। उनका असली नाम जसजीत सिंह शेरगिल है।
जिमी शेरगिल ने 'माचिस' से अपने करियर की शुरुआत
जिमी फिल्म 'माचिस' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के लिए दर्शकों ने उनकी खूब तारीफें की। 'माचिस' फिल्म से उन्हें काफी पहचान मिली।
जिमी शेरगिल
इसके बाद उन्होंने साल 2000 में आई 'मोहब्बतें' फिल्म में काम किया।इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय भी थे।
प्रीति जिंटा और रेखा के साथ फिल्म 'दिल है तुम्हारा' में काम किया
इसके बाद उन्होंने प्रीति जिंटा और रेखा के साथ फिल्म 'दिल है तुम्हारा' में काम किया। इसमें उन्होंने प्रीति जिंटा को अपने पपेट से भी इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
मेरे यार की शादी
फिल्म 'मेरे यार की शादी' में उदय चोपड़ा जैसे एक्टर से भी जिमी हार जाते हैं। ट्यूलिप जोशी उदय चोपड़ा का हाथ थामती है।
'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में जिमी शेरगिल
फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में जिमी संजय दत्त के साथ नजर आए थे। हालांकि फिल्म में उनका रोल ज्यादा बड़ा नहीं था।
'बुलेट राजा' में सैफ अली खान के साथ जिमी
फिल्म 'बुलेट राजा' में सैफ अली खान के साथ जिमी ने लीड रोल प्ले किया था। इसमें उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा भी थी।
जिमी शेरगिल
फिल्म स्पेशल 26, साहब बीवी और गैंगस्टर, 'तनु वेड्स मनु रिर्टन' में जिमी की अदाकारी की काफी तारीफ की गई।