दीया मिर्जा (फोटो- @diamirzaofficial Instagram)
Happy Birthday Dia Mirza: पूर्व मिस इंडिया और एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं.
दीया मिर्जा (फोटो- @diamirzaofficial Instagram)
दीया (Dia Mirza) का जन्म 9 दिसंबर 1981 को हैदराबाद में हुआ था.
दीया मिर्जा (फोटो- @diamirzaofficial Instagram)
दीया मिर्जा (Dia Mirza) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
दीया मिर्जा (फोटो- @diamirzaofficial Instagram)
इस रेड गाउन में दीया बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
दीया मिर्जा (फोटो- @diamirzaofficial Instagram)
दीया मिर्जा (Dia Mirza) के इंस्टाग्राम पर 3.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
दीया मिर्जा (फोटो- @diamirzaofficial Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया (Dia Mirza) एक मॉडल और फिल्म निर्माता भी हैं.
दीया मिर्जा (फोटो- @diamirzaofficial Instagram)
दीया मिर्जा के पिता फ्रैंक हैंडरिच एक जर्मन इंजीनियर थे, लेकिन जब दीया मिर्जा (Dia Mirza) 6 साल की थीं तो मां दीपा और पिता अलग हो गए थे.
दीया मिर्जा (फोटो- @diamirzaofficial Instagram)
इसके बाद दीया की मां ने अहमद मिर्जा से शादी कर ली थी और दीया को मिर्जा सरनेम मिल गया, लेकिन साल 2004 में उनका भी देहांत हो गया.
दीया मिर्जा (फोटो- @diamirzaofficial Instagram)
दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने खैरताबाद में अपनी स्कूलिंग की और इसके बाद अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया.
दीया मिर्जा (फोटो- @diamirzaofficial Instagram)
दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने मार्केटिंग सेक्टर में भी काम किया है.
दीया मिर्जा (फोटो- @diamirzaofficial Instagram)
दीया (Dia Mirza) ने मिस इंडिया ताज जीतकर सभी का नाम रोशन कर दिया और इसके बाद से ही उन्हें बॉलीवुड से फिल्मों के ऑफर भी आने लगे.
दीया मिर्जा (फोटो- @diamirzaofficial Instagram)
दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने बॉलीवुड में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 2001 में फिल्म 'रहना है तेरे दिल में ' (Rehnaa Hai Terre Dil Mein) से की.
दीया मिर्जा (फोटो- @diamirzaofficial Instagram)
इस फिल्म में दीया मिर्जा (Dia Mirza) सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और आर.माधवन (R. Madhavan) के साथ नजर आईं.
दीया मिर्जा (फोटो- @diamirzaofficial Instagram)
फिल्म 'रहना है तेरे दिल में ' (Rehnaa Hai Terre Dil Mein) के गाने आज भी लोगों के जुबां पर हैं.
दीया मिर्जा (फोटो- @diamirzaofficial Instagram)
इसके बाद दीया मिर्जा (Dia Mirza)ने 'दीवानापन', 'तुमसा नहीं देखा' (Tumsa Nahin Dekha: A Love Story) और 'तुमको भुला न पाएंगे' जैसी फिल्मों में काम किया.
दीया मिर्जा (फोटो- @diamirzaofficial Instagram)
फिल्म 'तुमसा नहीं देखा' (Tumsa Nahin Dekha: A Love Story) दीया की हिट फिल्म थी.
दीया मिर्जा (फोटो- @diamirzaofficial Instagram)
फिल्म में दीया और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की जोड़ी को दर्शकों नें खूब पसंद किया था.
दीया मिर्जा (फोटो- @diamirzaofficial Instagram)
दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने साल 2014 में अपने बिजनेस पार्टनर साहिल सांघा (Sahil Sangha) से शादी कर ली.
दीया मिर्जा (फोटो- @diamirzaofficial Instagram)
बता दें कि इस साल दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने अपने पति साहिल सांघा (Sahil Sangha) से तलाक ले लिया है.
दीया मिर्जा (फोटो- @diamirzaofficial Instagram)
इस बात की जानकारी दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी.