एक्स-हस्बैंड सैफ अली खान के साथ अमृता सिंह (फाइल फोटो)
सैफ अली खान की Ex-वाइफ अमृता सिंह आज (9 फरवरी) को 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। सैफ और अमृता को अलग हुए कई साल बीत गए हैं, लेकिन दोनों की लव स्टोरी की बातें अभी भी होती हैं।
अमृता और सैफ (फाइल फोटो)
अमृता और सैफ की मुलाकात तब हुई, जब अमृता बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी थीं। उस वक्त सैफ फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे। दोनों एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले और सैफ को पहली नजर में अमृता से प्यार हो गया।
अमृता और सैफ (फाइल फोटो)
उस समय सैफ 21 साल के थे और अमृता 33 साल की थीं। पहली मुलाकात के बाद सैफ ने अमृता को डिनर डेट के लिए पूछा, लेकिन अमृता ने उन्हें मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वह डिनर के लिए बाहर नहीं जातीं, लेकिन वो उनके घर आ सकते हैं। खबरों की मानें तो सैफ ने उसी रात अमृता को शादी के लिए प्रपोज किया और अमृता ने भी इनकार नहीं किया।
अमृता और सैफ (फाइल फोटो)
अमृता और सैफ के बीच उम्र का फासला 12 साल का था। इसलिए सैफ के माता-पिता इस शादी के खिलाफ थे, लेकिन प्यार करने वालों को कौन रोक सका है। दोनों ने घरवालों की मर्जी के बिना 1991 में शादी कर ली।
बच्चों के साथ अमृता और सैफ (फाइल फोटो)
इसके बाद अमृता ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर फैमिली पर ध्यान देना शुरू कर दिया। दोनों को दो बच्चे हुए, बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान।
अमृता और सैफ (फाइल फोटो)
दोनों का रिश्ता लंबे वक्त तक नहीं चल सका। शादी के 13 साल बाद साल 2004 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया। जानकारी के मुताबिक, तलाक की वजह सैफ की इटैलियन गर्लफ्रेंड रोजा थीं। हालांकि, सैफ और रोजा का रिश्ता की लंबे वक्त नहीं चल सका।
अमृता और सैफ (फाइल फोटो)
सैफ ने अमृता से अलग होने के एक साल बाद एक इंटरव्यू में बताया कि अमृता ने एलिमनी के तौर पर उनसे 5 करोड़ रुपये मांगे थे, लेकिन उन्होंने इतना पैसा न होने की बात कहते हुए 2.5 करोड़ दिए। यही नहीं, सैफ ने अमृता को हर महीने 1 लाख रुपये दिए, जब तक इब्राहिम 18 साल के नहीं हो गए।
सैफ और करीना (फाइल फोटो)
साल 2007 में सैफ और करीना एक-दूसरे को डेट करने लगे। 5 साल के अफेयर के बाद दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली। करीना ने 2016 में बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया।