एक्टर अमिताभ बच्चन का 76वां जन्मदिन
11 अक्टूबर, 1942 में उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद में जन्मे अमिताभ बच्चन आज अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं. अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन हिंदी जगत के मशहूर कवि थे. उनकी मां का नाम तेजी बच्चन था. अमिताभ का नाम पहले इंकलाब रखा गया था लेकिन उनके पिता के साथी रहे कवि सुमित्रानंदन पंत के कहने पर उनका नाम अमिताभ रखा गया.
अमिताभ बच्चन अपनी मां तेजी बच्चन के साथ.
अमिताभ की पड़ाई शेरवुड कॉलेज, नैनीताल से हुई है. इसके साथ ही उन्होंने किरोड़ीमाल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है.
अमिताभ बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता नंदा के साथ
अमिताभ बच्चन की शादी जया बच्चन से हुई है. जया और अमिताभ के दो बच्चे हैं. उनकी बेटी का नाम श्वेता नंदा है और बेटे का नाम अभिषेक बच्चन. अभिषेक बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर हैं, वहीं श्वेता नंदा बिजनेस वुमैन हैं.
अमिताभ बच्चन अपनी साथी जया बच्चन के साथ.
अमिताभ बच्चन अपनी साथी जया बच्चन के साथ.
अमिताभ की फिल्म का एक सीन.
सात हिंदुस्तानी, आनंद, जंजीर, अभिमान, सौदागर, चुपके चुपके, दीवार, शोले, कभी कभी, अमर अकबर एंथनी, त्रिशूल, डॉन, मुकद्दर का सिकंदर, मि. नटवरलाल, लावारिस, सिलसिला, कालिया, सत्ते पे सत्ता, नमक हलाल, शक्ति, कुली, शराबी, मर्द, शहंशाह, अग्निपथ, खुदा गवाह, मोहब्बतें, बागबान, ब्लैक, वक्त, सरकार, चीनी कम, भूतनाथ, पा, सत्याग्रह, शमिताभ जैसी शानदार फिल्मों ने ही उन्हें सदी का महानायक बना दिया.
अमिताभ बच्चन राजेश खन्ना के साथ.
अपने करियर के दौरान उन्होंने कई पुरस्कार जीते हैं जिसमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर 3 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी शामिल है। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स और कई अवार्ड समारोहों में उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। वे 14 फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीत चुके हैं। उन्हें फिल्मफेयर में सबसे ज्यादा 39 बार नामांकित किया जा चुका है.