News Nation Logo

BIG B का 77वां जन्मदिन: देखें अमिताभ बच्चन के बचपन से लेकर अब तक की अनदेखी तस्वीरें

11 अक्टूबर, 1942 में उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद में जन्मे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं. अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन हिंदी जगत के मशहूर कवि थे. उनकी मां का नाम तेजी बच्चन था.

News Nation Bureau | Updated : 11 October 2019, 11:21:06 AM
अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

1

Happy Birthday Amitabh Bachchan: 11 अक्टूबर, 1942 में उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद में जन्मे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं. अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन हिंदी जगत के मशहूर कवि थे. उनकी मां का नाम तेजी बच्चन था. 

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

2

इस मौके पर उन्हें बॉलीवुड, राजनेता से लेकर उनके तमाम फैंस ढेरों बधाइयां दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक सफल रहे और उन्होंने अपने दर्शकों का दिल हर किरदार से जीता.

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

3

अमिताभ की पढ़ाई शेरवुड कॉलेज, नैनीताल से हुई है. इसके साथ ही उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है. दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल के बीएससी के छात्र अमिताभ बच्चन का जीवन फ्रैंक ठाकुरदास के साथ हुई मुलाकात ने पूरी तरह बदल दिया. अमिताभ बच्चन ने केएम कॉलेज में साल 1959 से 1962 तक शिक्षा प्राप्त की थी.

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

4

अमिताभ बच्चन की शादी जया बच्चन से हुई है. जया और अमिताभ के दो बच्चे हैं. उनकी बेटी का नाम श्वेता नंदा है और बेटे का नाम अभिषेक बच्चन. अभिषेक बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर हैं, वहीं श्वेता नंदा बिजनेस वुमैन हैं.

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

5

सात हिंदुस्तानी, आनंद, जंजीर, अभिमान, सौदागर, चुपके चुपके, दीवार, शोले, कभी कभी, अमर अकबर एंथनी, त्रिशूल, डॉन, मुकद्दर का सिकंदर, मि. नटवरलाल, लावारिस, सिलसिला, कालिया, सत्ते पे सत्ता, नमक हलाल, शक्ति, कुली, शराबी, मर्द, शहंशाह, अग्निपथ, खुदा गवाह, मोहब्बतें, बागबान, ब्लैक, वक्त, सरकार, चीनी कम, भूतनाथ, पा, सत्याग्रह, शमिताभ जैसी शानदार फिल्मों ने ही उन्हें सदी का महानायक बना दिया.

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

6

रेखा और अमिताभ की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था 9 फिल्मों में रेखा, अमिताभ की नायिका बनीं.

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

7

‘दो अंजाने’, ‘आलाप’, ‘गंगा की सौगंध’, ‘खून-पसीना’, ‘मि.नटवरलाल’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘सुहाग’, ‘राम बलराम’ और ‘सिलसिला’ जैसी फिल्मों में दोनों साथ नजर आए जिसमें फिल्म सिलसिला काफी सफल रही.

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

8

अपने करियर के दौरान उन्‍होंने कई पुरस्‍कार जीते हैं जिसमें सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता के तौर पर 3 राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार भी शामिल है.

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

9

साल 2017 में दिए गए एक साक्षात्कार में अमिताभ बच्चन ने उन्हें याद करते हुए बताया था, 'मुझे आज भी याद है कि प्रोफेसर फ्रैंक ठाकुर दास ने मुझसे कॉलेज के ड्रामा सोसायटी द्वारा आयोजित नाटकों में बिना देर किए भाग लेने के लिए कहा था.'

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

10

बिग बी ने आगे बताया था, 'पहली मुलाकात में ही वे मेरे उस्ताद बन गए थे. उनकी वजह से ही मैंने थियेटर की दुनिया की एबीसी, जैसे स्टेज पर कैसे बोलना होता है और अभिनय के दौरान किरदारों के हाव-भाव को कैसे प्रदर्शित किया जाता है, सीखा था. वह शानदार अभिनेता और निर्देशक थे.'