अभिषेक बच्चन (फाइल फोटो)
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने मुंबई, दिल्ली और स्विट्जरलैंड से अपनी पढ़ाई पूरी की। जूनियर बच्चन ने पूरे करियर में लगभग 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, लेकिन 'धूम' उनकी पहली हिट फिल्म थी।
पिता अमिताभ के साथ अभिषेक (फाइल फोटो)
बहुत कम लोग जानते हैं कि अभिषेक बचपन में डिसलेक्सिया बीमारी से पीड़ित थे। इस बीमारी पर आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' (2007) आ चुकी है।
अभिषेक बच्चन (फाइल फोटो)
जूनियर बच्चन ने पहले बिजनेस में अपना करियर बनाना चाहते थे, लेकिन फिर फिल्मों में आने का फैसला किया। उनकी पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' साल 2000 में रिलीज हुई थी। हालांकि दर्शकों ने इसे पसंद नहीं किया। उन्होंने 'दोस्ताना', 'बंटी और बबली', 'सरकार', 'बोल बच्चन' और 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी कई हिट फिल्में भी दी हैं।
बच्चन परिवार के साथ करिश्मा कपूर (फाइल फोटो)
अभिषेक और करिश्मा की सगाई की खबरें भी खूब सुर्खियों में रही थीं। हालांकि, बाद में दोनों की सगाई टूट गई।
ऐशवर्या और बेटी आराध्या के साथ अभिषेक (फाइल फोटो)
फिर 'धूम 2' की शूटिंग के दौरान अभिषेक और ऐश्वर्या ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। दोनों 'गुरु', 'कुछ ना कहो' और 'ढाई अक्षर प्रेम के' में भी नजर आ चुके हैं। साल 2007 में अभिषेक और ऐश्वर्या ने शादी कर ली। दोनों बेटी आराध्या (6 साल) के माता-पिता हैं।