अदाकारा हंसिका मोटवानी सोहेल खतुरिया के साथ 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.
हाल ही में हंसिका की एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसे देखकर उनके चाहने वाले खुशी से झूम उठे हैं.
मेहंदी की तस्वीर खुद अदाकारा ने साझा नहीं की है तो हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि यह तस्वीर मेहंदी की है.
आपको बता दें कि हंसिका को कल उनकी मां के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया था और अब उनका शादी समारोह आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है, तो मेहंदी समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होना कोई बड़ी बात नहीं है.
आपको बता दें कि मुंडोता किले में पारंपरिक सिंधी रीति-रिवाज से हंसिका और सोहेल की शादी हो रही है.
बताया जा रहा है कि इस शादी में हंसिका और सोहेल के परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे.
4 दिसंबर को शादी के बाद, कपल ने कैसीनो थीम के साथ एक आफ्टर पार्टी की भी योजना बनाई है. लेकिन इन चीजों पर मुहर तब तक नहीं लगाई जा सकती जब तक की कपल खुद कोई पुष्टि नहीं करता.