इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कभी दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे काफी खुश दिख रहे हैं, तो कभी मस्ती करते. इसी बीच हंसिका की मांग भरते हुए भी सोहेल की तस्वीर है. इस पोस्ट को शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया है, 'अभी और हमेशा के लिए.'
हंसिका के फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स ने दोनों को शादी के लिए बधाई दी है. एक्ट्रेस श्रिया रेड्डी ने लिखा, 'हंसिका-सोहेल अब तक की सबसे मैजिकल वेडिंग!' मंदिरा बेदी ने कमेंट किया, 'दोनों को ढेर सारी बधाई.' ईशा गुप्ता ने लिखा, 'बधाई हो'.
एक्ट्रेस की वेडिंग पिक्स के साथ-साथ कपल के हनीमून को लेकर भी लोगों में काफी एक्साइटमेंट है. वे जानना चाहते हैं कि कपल अपना हनीमून कहां मनाने वाला है. तो आपको बता दें कि एक्ट्रेस इस महीने के आखिर में हबी सोहेल के साथ छुट्टियों पर जाने वाली हैं.
इससे पहले एक्ट्रेस अपनी फिल्मों से जुड़े काम पूरे करेंगी. लेकिन फिलहाल उनका हनीमून डेस्टिनेशन सामने नहीं आया है. लेकिन कपल अपने नए साल की शुरुआत काफी खास तरीके से करने वाला है.
इससे पहले हंसिका ने एक और तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पेज से स्टोरी पर शेयर किया था. जिसमें वो अपना चूड़ा, मेंहदी और एंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती दिखाई दी. तस्वीर में उनका हाथ देखकर बिल्कुल नई-नवेली दुल्हन वाली वाइब आ रही है.