Hansika Motwani Photos
Hansika Motwani Photos
Hansika Motwani Photos
आपको बता दें कि, यह समारोह मुंबई में करीबी परिवार के सदस्यों और दोस्तों की उपस्थिति में हुआ था.
Hansika Motwani Photos
इस समारोह के दौरान हंसिका और सोहेल ने चेरी रेड कलर के आउटफिट पहने हुए थे. इस जोड़े के साथ हंसिका की मां मोना मोटवानी और भाई प्रशांत मोटवानी को भी देखा जा सकता हैं.
Hansika Motwani Photos
समारोह के बाद, हंसिका मोटवानी और सोहेल खतुरिया अपनी ग्रैंड शादी के लिए जयपुर रवाना हो गए, जो 4 दिसंबर को हुई थी.
Hansika Motwani Photos
बता दें कि, हंसिका अब अपने घर वापस आ गई है, ऐसे में सबको उम्मीद है कि, वह धीरे-धीरे अपनी शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर करती रहेंगी.
Hansika Motwani Photos
दरअसल, एक दशक से ज्यादा समय से दोस्त रहे हंसिका और सोहेल ने कुछ साल पहले एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. मुंबई के बिजनेसमैन ने फिर पेरिस में एफिल टॉवर के सामने एक्ट्रेस को प्रपोज किया था.
Hansika Motwani Photos
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो, हंसिका मोटवानी आखिरी बार फिल्म 'महा' में नजर आई थीं. वह 'पार्टनर', 'राउडी बेबी', 'माई नेम इज श्रुति', '105, गार्जियन' और 'MY3' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा हैं. हंसिका ने हाल ही में कहा था कि उनकी शादी जरूर हो गई है लेकिन इसका उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर कोई असर नहीं पड़ेगा.