एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर ट्रिप से कई फोटो शेयर की हैं. अपने चारों ओर क्रिसमस की रोशनी के साथ उत्सव के मौसम का आनंद लेते हुए कपल बहुत खुश दिख रहे हैं.
फोटो में से एक में हंसिका और सोहेल ने सर्दियों के कपड़े पहने हुए हैं और रोमांटिक पोज दे रहे हैं. हंसिका ने क्रिसमस की सजावट से कुछ झलकियां शेयर कीं हैं और एक्ट्रेस ने सांता क्लॉज के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.
सोहेल और हंसिका की शादी 4 दिसंबर को जयपुर में हुई थी. कपल ने पूरे रीति रिवाज के साथ शादी के हर फंक्शन का आयोजन किया था.
शादी के लिए हंसिका ने हैवी एम्बेलिश्ड रेड लहंगा पहना और सोहेल ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी.
हंसिका ने अपने हल्दी समारोह से नई फोटो भी शेयर की थीं. साथ ही हसबैंड सोहेल, उनकी मां मोना मोटवानी और भाई प्रशांत मोटवानी के साथ मैचिंग पोशाक पहने नजर आए थे.
हंसिका ने नवंबर में सोशल मीडिया के जरिए अपनी सगाई की घोषणा की थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बड़े प्रस्ताव से रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट कीं थीं.
सोहेल ने पेरिस में एफिल टावर के सामने हंसिका को प्रपोज किया था. एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “अभी और हमेशा के लिए.”