/newsnation/media/post_attachments/images/76-gul-panag-01.jpg)
गुल पनाग
पूर्व मिस इंडिया, मॉडल और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस गुल पनाग बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री में से एक है.सिनेमा के साथ सोशल मीडिया पर भी गुल काफी सक्रीय है, अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया , थॉट्स साझा करती रहती हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/56-gul-panag-02.jpg)
गुल पनाग
हाल ही में अभिनेत्री गुल पनाग ने अपने एडिक्शन के बारे में बताया..उन्होंने कहा, वह अपनी फोन की लत से निपटने के लिए संघर्ष कर रही हैं। गुल ने एक फोटो ट्विटर पर साझा की, जिसमें वह अपने फोन के साथ नजर आ रही हैं।
/newsnation/media/post_attachments/images/49-gul-panag-03.jpg)
गुल पनाग
फोटो के साथ एक संदेश में गुल ने कहा, "अपनी फोन की लत से निपटने का प्रयास कर रही हूं. सबसे पहला कदम यह पहचानना है कि क्या आपको इसकी लत है। तो क्या आपको लत है?" गुल को जल्द ही 'बाइपास रोड' में अभिनेता नील नितिन मुकेश के साथ स्क्रीन साझा करते देखा जाएगा.
/newsnation/media/post_attachments/images/24-gul-panag-04.jpg)
गुल पनाग
एनएनएम फिल्म्स और मिराज के मदन पालीवाल ने संयुक्त रूप से इस फिल्म का निर्माण किया है. इस फिल्म की शूटिंग तीन माह तक अलीबाग और लोनावला में हुई है.
/newsnation/media/post_attachments/images/94-gul-panag-05.jpg)
गुल पनाग
गुल एक एक्ट्रेस होने के साथ पायलट भी है. पिछले साल गुल ने अपनी ट्रेनिंग के दौरान की तस्वीरें शेयर की थी.