instagram
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों अपने दोस्तों के साथ ट्रैकिंग करने जंगल में गयी हुई है. उसी दौरान जहान्वी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रैकिंग की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए, जान्हवी कपूर ने अपना एंजॉयमेंट का अनुभव फैंस के साथ शेयर किया है. जंगल में घूमते हुए एक्ट्रेस ने सफेद रंग का टैंक टॉप और शॉर्ट्स पहन था.
Instagram
इस ट्रेकिंग एडवेंचर पर जाह्नवी कपूर को खूबसूरत पेड़-पौधों के बीच देखा जा सकता है. बालों की दो चोटियां बनाए, व्हाइट कलर के टैंक टॉप और ग्रीन शॉर्ट्स में जाह्नवी कपूर काफी क्यूट लग रही थीं. अपने इस ट्रैकिंग अंदाज़ से जहान्वी कपूर अपने फैंस का दिल जीत रही है.
Instagram
जाह्नवी कपूर इन दिनों ब्रेक पर हैं. दोस्तों के साथ और प्रकृति के साथ समय बिताने और जंगल की सैर करने में लगी हुई है.
Instagram
उनकी इस पिक्स पर फैंस के काफी ज्यादा लाइक्स और कमेँट्स आरहे है. जान्हवी को आखिरी बार हॉरर कॉमेडी फिल्म रूही में देखा गया था. फिलहाल वो अभी 3 फिल्मों में नज़र आने वाली है.
instagram
एक तस्वीर में जान्हवी जंगल में बैठी हैं, इस तस्वीर में जान्हवी सहित 3 लड़कियां नदी किनारे एक चट्टान पर बैठी प्रकृति का लुफ्त उठती नज़र आ रही है.
Instagram
फ्रेंच कविताओं के कलेक्शन से उठाया गया कोट जहान्वी कपूर ने अपने ट्रैक की तस्वीरों के साथ शेयर किया जो है - 'les fleurs du mal.' यानी अर्थ है - 'दुष्टता के फूल.
Instagram
फिल्मों के अलावा जाह्नवी कपूर को अपनी फिटनेस का भी काफी ज्यादा ध्यान रखती है. जाह्नवी अपनी वर्कआउट वीडियो को भी शेयर करती रहती हैं, जो अक्सर वायरल होती हैं.
instagram
इनसब के अलावा जहान्वी कपूर के फोटोशूट भी होते है. उनका ये अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आया
Instagram
जहान्वी कपूर ने अपनी पहली डेब्यू धड़क मूवी से की है. फिल्मों के अलावा जहान्वी को डांसिंग और ट्रैवेलिंग का भी शौक है.
Instagram
जाह्नवी की बहन खुशी कपूर भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली है. जान्हवी ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी सुपरस्टार मां श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि वह फिल्मों में काम करें.