@siddhantchaturvedi Instagram
सिद्धांत का कहना है कि वो किसी लड़की के साथ सीरियस रिलेशन में थे. लेकिन उससे ब्रेकअप ने उनकी जिंदगी को बदलकर रख दिया. जिसके बाद उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल गई. सिद्धांत के मुंह से ये खुलासा सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है.
@siddhantchaturvedi Instagram
सिद्धांत (Siddhant Chaturvedi) ने अपनी जिंदगी से जुड़ा ये खुलासा फिल्मफेयर के साथ बातचीत के दौरान किया. जिसमें एक्टर ने बताया कि वो फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले सीए की पढ़ाई कर रहे थे.
@siddhantchaturvedi Instagram
इस दौरान वो एक लड़की के साथ पूरे 4 सालों से सीरियस रिलेशनशिप में थे. वो सिंपल लाइफ चाहती थी. दोनों एक-दूसरे के साथ सेटल होना चाहते थे. लेकिन फिर एक मोड़ आया, जब उन्हें अपने करियर और प्यार के बीच चुनना था. जहां उन्होंने अपने करियर को चुना.
@siddhantchaturvedi Instagram
फिर क्या था दोनों के रास्ते अलग हो गए. जिसने सिद्धांत का दिल बुरी तरह तोड़ दिया. हालांकि, फिर उन्होंने सीए के बजाय फिल्मी दुनिया में हाथ आजमाया और उनकी किस्मत चमक उठी.
@siddhantchaturvedi Instagram
इसके अलावा एक्टर अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) पर बात करते हैं. जिसमें जैन का किरदार निभा रहे सिद्धांत-टिया के साथ रहकर जिंदगी में मुकाम हासिल करना चाहता है. दोनों की सगाई तक हो जाती है.
@siddhantchaturvedi Instagram
लेकिन इस बीच जैन की मुलाकात अलीशा यानी दीपिका से होती है और वो दोनों प्यार में पड़ जाते हैं. टिया की नाक के नीचे जैन और अलीशा का नाजायज़ रिश्ता चल रहा होता है.
@siddhantchaturvedi Instagram
आपको बता दें कि दर्शकों को इस मल्टीस्टारर फिल्म से काफी उम्मीदें थी. हालांकि, रिलीज के बाद ये फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
@siddhantchaturvedi Instagram
गौरतलब है कि सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने फिल्म 'गली ब्वॉय' (Gully Boy) से इंडस्ट्री में कदम रखा. जिसमें उनकी एक्टिंग लोगों को इस कदर पसंद आई कि उन्हें एक के बाद एक फिल्में मिलती गई.
@siddhantchaturvedi Instagram
फिर एक्टर 'बंटी और बबली 2' (Bunty Aur Babli 2) और 'गहराइयां' (Gehraiyaan) में दिखे.
@siddhantchaturvedi Instagram
जिसके बाद अब सिद्धांत 'फोन भूत' (Phone Bhoot) में दिखने वाले हैं. जिसमें उनके साथ कैटरीना, इशान खट्टर और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार स्क्रीन शेयर करेंगे. दर्शकों को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.