Ruhi Singh (Instagram)
पुर्व मिस इंडिया व एक्ट्रेस रूही सिंह की बोल्ड तस्वीरें इनदिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
Ruhi Singh (Instagram)
रूही के लेटेस्ट फोटोशूट में उनके बोल्ड लुक को देखकर कोई भी उनका दीवाना हो जाएगा.
Ruhi Singh (Instagram)
फार्मर मिस इंडिया रह चुकी एक्ट्रेस रूही सिंह ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत मधुर भंडारकर की फिल्म कैलेंडर गर्ल से की थी.
Ruhi Singh (Instagram)
इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'इश्क फॉरेवर' में भी काम किया है.
Ruhi Singh (Instagram)
पिंक सिटी जयपुर में जन्मीं रूही का सपना एक सिंगर बनने का था लेकिन किस्मत तो उनके लिए कुछ और देख रही थी.
Ruhi Singh (Instagram)
साल 2011 में रूही ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था.
Ruhi Singh (Instagram)
रूही सिंह ने हिंदी के साथ ही तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया है
Ruhi Singh (Instagram)
रूही नें 'The World Before Her' नामक अंग्रेजी डॉक्यूमेंट्री में भी काम किया है. उन्होंने तमिल फिल्म 'बोंगू' में भी काम किया है.
Ruhi Singh (Instagram)
रूही सिंह ने साल 2012 में अमेरिका के मियामी में आयोजित मिस यूनाइटेड नेशंस में भी इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था.
Ruhi Singh (Instagram)
रूही सिंह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी हॉट पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं. रूही अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बिकीनी पिक्स शेयर कर करती रहती हैं.