karan Johar kiler look
करण जोहर ने आज अपना एक और धमाकेदार लुक शेयर करके इंटरनेट पर तबाही मचा दी है. इस बार वह एकदम अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं.
karan Johar kiler look
करण जोहर के लुक के बारे में बात करें तो, वह एक ऑल ब्लैक आउटफिट में कहर ढा रहे हैं. ब्लैक शर्ट और पैंट के साथ स्टार ने एक ब्लैक शिमर जैकेट को पेयर किया है.
karan Johar kiler look
करण के आउटफिट्स के साथ अब एक शानदार फ्रेम वाले ग्लासेस का पेयर होना तो आम बात हो गई है. वह हमेशा अपने लुक को कूल ग्लासेस के पेयर जरूर करते हैं, और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है.
karan Johar kiler look
फिल्ममेकर ने इस बार अपने लुक के साथ ब्लैक कलर के फ्रेम वाले ग्लासेस के साथ पेयर किया है, जो उनके ओवरऑल आउटफिट में चार चांद लगा रहा है.
karan Johar kiler look
आउटउफिट्स तो करण के बेमिसाल होते ही हैं. लेकिन, उनकी फोटोज के लिए उनके पोजेज का भी कोई जवाब नहीं हैं. हर फोटो में करण अपने पोज के कारण बेहद डैशिंग लग रहे हैं.
karan Johar kiler look
करण ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, 'ब्लैक एंड ब्लिंग डैट्स मॉय थिंग'.
karan Johar kiler look
आपको बता दें कि, करण जोहर के इस लुक को उनके फैंस द्वारा काफी प्यार मिल रहा है और यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही हैं.