/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/05/62-Evelyn-1.jpg)
Evelyn Sharma (Instagram)
खूबसूरत और स्टाइलिश एवलिन शर्मा के आज दुनियाभर में लाखों फैंस हैं. जो उनकी लुक के दीवाने हैं. इन दिनों एक्ट्रेस एवलिन शर्मा की कई सारी फोटो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही हैं. उनकी कुछ हॉट फोटोज को लोग काफी पसंद कर रहे है.
Evelyn Sharma (Instagram)
एवलिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगभग हर रोज ही अपने कुछ फिटनेस वीडियो या पर्सनल फोटोज शेयर करती हैं. फैंस भी एवलिन की इन हॉट फोटोज और वीडियो को काफी पसंद करते हैं.
Evelyn Sharma (Instagram)
बता दें कि एवलिन ने बॉलीवुड में डेब्यू साल 2013 में आई फिल्म 'फ्रॉम सीडनी विद लव' से किया था. हालांकि एवलिन की सबसे पहली फिल्म एक अमेरिकन फिल्म 'टर्न लेफ्ट' थी.
Evelyn Sharma (Instagram)
एवलिन शर्मा का जन्म का जन्म जर्मनी के फ्रैक्फर्ट में हुआ था. इनके पिता पंजाबी जबकि मां जर्मन की थीं. एवलिन के पास जर्मन नागरिकता है.
Evelyn Sharma (Instagram)
एवलिन 'यारियां', 'ये जवानी है दीवानी', 'मैं तेरा हीरो', 'हिंदी मीडियम' और 'नौटंकी साला' जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
Evelyn Sharma (Instagram)
वर्कफ्रंट की बात करें तो एवलिन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'साहो' की शूटिंग में काफी बिजी हैं. इस फिल्म में एवलिन के अलावा बाहुबली एक्टर प्रभास, श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ अहम रोल में दिखाई देंगे
Evelyn Sharma (Instagram)
आपको जानकर हैरानी होगी एवलिन सिर्फ एक्ट्रेस और मॉडलिंग पर ही ध्यान नहीं देती हैं बल्कि उन्हे पढ़ने का भी शौक है. एवलिन को 8 भाषाएं भी आती हैं.
Evelyn Sharma (Instagram)
एवलिन की आज ब्लू है पानी पानी सांग लोगों ने काफी पसंद किया था. एवलिन शर्मा की ये सभी तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं.