ईशा देओल और भरत तख्तानी (इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी हाल ही में माता-पिता बने हैं। ईशा ने बेटी को जन्म दिया और अब उनकी नन्ही परी का नाम भी सामने आ चुका है।
ईशा ने बेटी का नाम राध्या रखा है (इंस्टाग्राम)
बॉलीवुडलाइफ.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ईशा और भरत ने अपनी बेटी का नाम राध्या रखा है। इसका अर्थ है अराधना या पूजा करना। बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी नाम आराध्या है, जो राध्या से काफी मिलता-जुलता है।
बेटी के साथ ईशा और भरत (इंस्टाग्राम)
गौरतलब है कि ईशा ने साल 2012 में भरत से शादी की थई। लेकिन कुछ वक्त पहले उन्होंने गोदभराई में दोबारा सात फेरे लिए।
भरत और ईशा (इंस्टाग्राम)
ईशा ने इसकी वजह बताई कि जब पहली बार शादी हुई थी तो तिरुपति से पंडित आए थे, जिन्होंने तमिल भाषा में ही मंत्रोचारण किया था। किसी को कुछ समझ न आने की वजह से दोबारा शादी की।
ईशा और हेमा मालिनी (इंस्टाग्राम)
वहीं दूसरी तरफ हेमा मालिनी दूसरी बार नानी बनी हैं। दरअसल उनकी छोटी बेटी अहाना देओल ने साल 2015 में बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम डेरिन वोहरा है।