एकता कपूर ( फोटो इंस्टाग्राम)
टीवी क्वीन एकता कपूर अपनी आगामी फिल्म 'केदार नाथ' की वजह से फिर से एक बार सुर्ख़ियों में आ गई है। उन्होंने अपने ट्विटर पर केदारनाथ की कुछ फोटोज शेयर की है जो कि सोशल मीडिया पर काफी चल रही है।
एकता कपूर ( फोटो ट्विटर )
फिल्म 'केदारनाथ' अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म हैं। एकता इस फिल्म की सह-निर्माता है और उनका इस फिल्म को लेकर कहना है कि, 'केदारनाथ' फिल्म दर्शकों को अंदर की यात्रा कराएगी। इन दिनों फिल्म की शूटिंग केदारनाथ में की जा रही है।
एकता कपूर ( फोटो ट्विटर )
'केदारनाथ' पवित्र मंदिर शहर केदारनाथ की पृष्ठभूमि पर बन रही एक प्रेम कहानी है। एकता ने अभिषेक कपूर के साथ कुछ तस्वीरें भी अपने ट्विटर पर शेयर की है।
एकता कपूर ( फोटो ट्विटर )
फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा खान भी नजर आएंगी। सारा की यह डेब्यू फिल्म होगी और यह फिल्म 2018 की गर्मियों में रिलीज किए जाने की बात कि जा रही है।
एकता कपूर ( फोटो ट्विटर )
एकता ने बॉलीवुड फिल्मों के प्रोडक्शन में साल 2001 में कदम रखा. प्रोड्यूसर के तौर पर उनकी पहली फिल्म 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' थी। उसके बाद एकता ने, 'क्या कूल हैं हम', ''एक विलेन', 'मैं तेरा हीरो', 'द डर्टी पिक्चर', 'रागिनी एमएमएस' जैसे कई फ़िल्में बनाई है। जिसमें 'केदारनाथ' उनकी आगामी फिल्म है।
एकता कपूर ( फोटो इंस्टाग्राम)
एकता ने अभी हाल ही में अपने भतीजे लक्ष्य कपूर के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'द लव ऑफ लाइफ'। तस्वीर में लक्ष्य सेल्फी लेती अपनी बुआ एकता को एकटक देखते नजर आ रहें हैं।
एकता कपूर ( फोटो इंस्टाग्राम)
तुषार कपूर सरोगेसी की मदद से 2016 में पिता बने थे। बिना शादी के सरोगेसी के पिता बनने वाले तुषार ने कई लोगों के सामने उदाहरण पेश किया है।
एकता कपूर ( फोटो इंस्टाग्राम)
आपको बता दे कि डेली शॉप क्वीन और फिल्म मेकर कारण जौहर के साथ नाम जुड़ा था । मीडिया में उनके अफेयर की चर्चाएं काफी उड़ी थी।
एकता कपूर ( फोटो इंस्टाग्राम)
एकता के ऐसे टीवी सीररयल जिसने टीवी की दुनिया में इतिहास बना दिया था। इन सीरियल में 'हम पांच', 'कहानी घर-घर की', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कसौटी जिंदगी की', 'पवित्र रिश्ता' शामिल हैं।
एकता कपूर ( फोटो इंस्टाग्राम)
एकता ALT बालाजी का वेब सीरीज भी जिसपर उनके कई डिजिटल शो टेलीकास्ट होते है। अभी हाल ही में उनका वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस-2' का पोस्टर फर्स्ट पोस्टर लांच हुआ था जो काफी बोल्ड था और इस पोस्टर ने आते ही धमाल मचा दिया था।