Divya Aggarwal: दिव्या अग्रवाल बनीं अपूर्व पडगांवकर की 'बायको', वायरल हुई फोटोज
बिग बॉस ओटीटी जीतने वाली एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Aggarwal) ने अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर के साथ सगाई कर ली है. इस खुश खबरी की अनाउंसमेंट एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सब तक पहुंचाई है. तस्वीरों में दिव्या अपनी अनोखी सगाई की अंगूठी दिखाते हुए हैरान और बेहद खुश दिख रही हैं. तस्वीरों के साथ दिव्या ने एक प्यारा सा कैप्शन भी पोस्ट किया है. एक्ट्रेस ने अपने इंगेजमेंट रिंग की तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर सबके साथ शेयर की, जिसमें 'बायको' लिखा हुआ था. बता दें की मराठी में 'बायको' का मतलब बीवी होता है.
Written by
Divya Juyal
बिग बॉस ओटीटी जीतने वाली एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Aggarwal) ने अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर के साथ सगाई कर ली है. इस खुश खबरी की अनाउंसमेंट एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सब तक पहुंचाई है. तस्वीरों में दिव्या अपनी अनोखी सगाई की अंगूठी दिखाते हुए हैरान और बेहद खुश दिख रही हैं. तस्वीरों के साथ दिव्या ने एक प्यारा सा कैप्शन भी पोस्ट किया है. एक्ट्रेस ने अपने इंगेजमेंट रिंग की तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर सबके साथ शेयर की, जिसमें 'बायको' लिखा हुआ था. बता दें की मराठी में 'बायको' का मतलब बीवी होता है.
New Update
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें