डायना पेंटी, फोटो - इंस्टाग्राम
सैफ अली खान और दीपिका पादुकोणी के साथ फिल्म कॉकटेल से डायना पेंटी ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। आज डायना पेंटी की झोली में बड़े स्टार और बड़े बजट की कई फिल्में हैं।
डायना पेंटी, फोटो - इंस्टाग्राम
डायना पेंटी सितंबर में रिलीज होनी वाली अभिनेता फरहान अख्तर की फिल्म लखनऊ सेंटल में दमदार किरदार निभाती हुईं नजर आएंगी। वहीं जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु में भी डायना काम कर रही है।
डायना पेंटी, फोटो - इंस्टाग्राम
दिसंबर में रिलीज होनी फिल्म परमाणु में डायना ने एक सैन्य अधिकारी की भूमिका निभाई है। सेना की वर्दी में डायना ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर किया था।
डायना पेंटी, फोटो - इंस्टाग्राम
महाराष्ट्र में 2 नवंबर 1985 को जन्मी डायनापेंटी ने मुंबई की चर्चित सेंट जेवियर्स कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है।
डायना पेंटी, फोटो - इंस्टाग्राम
कॉकटेल फिल्म के लिए साल 2012 में डायना पेंटी को फिल्म फेयर के बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्टर के सम्मान सी भी नवाजा गया था।
डायना पेंटी, फोटो - इंस्टाग्राम
फिल्मों में आने से पहले डायना पेंटी नोकिया जैसे बड़े ब्रांड के लिए मॉडलिंग भी कर चुकी थीं।
डायना पेंटी, फोटो - इंस्टाग्राम
पिछले साल डायना ने हैप्पी भाग जाई फिल्म में काम किया था। हालांकि ये फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पायी थी।
डायना पेंटी, फोटो - इंस्टाग्राम
साल 2013 में डायना पेंटी को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।