NEWS NATION
हेमा संग धर्मेंद्र प्यार के रिश्ते को सभी देख सकते है.
NEWS NATION
हेमा और धर्मेंद्र दोनों लव बर्ड्स के बीच प्यार अक्कसर देखने को मिलता है.
NEWS NATION
सभी को हेमा और धर्मेंद्र की जोड़ी खूब पसंद है लेकिन इस जोड़ी को अपने रिश्तें को लेकर काफी दिक्कतें भी झेलनी पड़ी.
NEWS NATION
बॉलीवुड के जगत में धर्मेंद्र (Dharmendra)अक्कसर अपनी लव लाइफ के चलते सुर्खियों में छायें रहे.
NEWS NATION
हेमा मालिनी (Hema Malini) के संग धर्मेंद्र लव स्टोरी हमेशा चर्चा में रही है.
NEWS NATION
हेमा और धर्मेंद्र की लव स्टोरी को लेकर कई विवाद भी सामने आए.
NEWS NATION
सुपरस्टार धर्मेंद्र ने हेमा से दूसरी शादी रचाई थी.
NEWS NATION
शादी का निर्णय धर्मेंद्र ने तब लिया था जब वह पहले से किसी और के साथ शादी के बंधन में बंध चुके थे.
NEWS NATION
धर्मेंद का पहले से शादीशुदा होना लोंगो को रास नहीं आ रहा था .इसके साथ ही उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक भी नहीं दिया था.
NEWS NATION
धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर (Prakash Kaur)संग हुई थी. वह शादी के वक्त केवल 19 साल के थे.
NEWS NATION
शादी धर्मेंद्र ने घरवालों की मर्जी से की थी. शादी के बाद वह चार बच्चों के पिता बने, जिनके नाम सनी, बॉबी, विजयता और अजीता थे.
NEWS NATION
फिल्म में काम करते हुए धमेंद्र की नजदीकियां हेमा मालिनी से बढ़ने लगीं. धर्मेंद्र हेमा की खूबसूरती पर फ़िदा हो गए और उनसे शादी करने के बारे में सोचने लगे.
NEWS NATION
हेमा शादी शुदा धर्मेंद्र से शादी के पक्ष में नहीं थीं, क्योंकि वो किसी का बसा बसाया घर नहीं तोड़ना चाहती थीं. लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. ना-ना करते हुए भी हेमा धमेंद्र के प्यार में पड़ गईं और दोनों ने 1980 में शादी कर ली.
NEWS NATION
पत्नी प्रकाश और चारों बच्चों को उनकी दूसरी शादी से तगड़ा झटका लगा.