कॉमेडी किंग डेविड धवन (फाइल फोटो)
कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर डेविड धवन आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। धवन का जन्म त्रिपुरा के अगरतला में हुआ था। इसके बाद उनका परिवार कानपुर शिफ्ट हो गया था। धवन पिछले 25 सालों में फिल्म इंडस्ट्री को बहुत सी सुपरहिट फिल्में दे चुकें हैं। धवन ने करीब 40 फिल्में डायरेक्ट की हैं। इसके अलावा उन्होंने 'नच बलिए 3' और 'हंस बलिए' में बतौर जज अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इन फिल्मो से बने कॉमेडी के किंग:
गोविंदा और चंकी पांडेय (फिल्म:आंखे)
आंखे- 1993 में आयी गोविंदा की सुपरहिट एक्शन कॉमेडी ने डेविड धवन को सफल एक्टर्स की लिस्ट में शामिल कर दिया था। फिल्म में गोविंदा का डबल रोल था।
राजा बाबू (फिल्म का पोस्टर)
राजा बाबू- कॉमेडी के बादशाह गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म राजा बाबू अभी तक भी लोगों की पसंदीदा फिल्मो में से एक है। फिल्म में इनके अलावा कादर खान, शक्ति कपूर, अरुणा ईरानी मुख्य भूमिकाओं में थे।
हीरो नं.1 (फिल्म का पोस्टर)
हीरो नं.1- गोविंदा, करिश्मा और धवन की तिकड़ी ने 1997 में फिर कमाल दिखाया। 'सोना कितना सोना है', 'मै तो रस्ते से जा रहा था' जैसे गानों से सजी यह फिल्म जबरदस्त हिट रही।
जुड़वा (फिल्म का पोस्टर)
जुड़वा- सलमान खान के करियर की बेहतरीन फिल्मो में से एक, यह फिल्म अपने अलग अंदाज के मशहूर है। फिल्म में के सलमान के डबल रोले को दर्शकों को खूब गुदगुदाया था। करिश्मा कपूर और दिव्या भारती फिल्म में सलमान की हीरोइन थीं।
मुझसे शादी करोगी-अक्षय कुमार,सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा (फिल्म का पोस्टर)
मुझसे शादी करोगी-2004 में आयी अक्षय कुमार,सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म को दर्शको के साथ-साथ फिल्म क्रिटिक ने भी खूब सराहा। फिल्मफेयर अवार्ड्स में इस फिल्म को तीन नॉमिनेशंस मिले थे।