Photo- Instagram
महामारी कोरोना के कारण देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया है. ऐसे में आम आदमी से लेकर Celebraties तक अपने घरों में कैद हो गए है. डांसर और एक्ट्रेस नोरा भी इन दिनों अपने घर में कैद है.
Photo- Instagram
लॉकडाउन की वजह से लोगों में डिप्रेशन जैसी कई बीमारियां बढ़ रही हैं. ऐसी ही एक बीमारी का शिकार एक्ट्रेस नोरा फतेही हो गई हैं.
Photo- Instagram
हालांकि यह लॉकडाउन का प्रभाव हो सकता है, लेकिन अभिनेत्री व डांसर नोरा फतेही ने हाल ही में यह स्वीकार किया है कि जब भी वह सोने की कोशिश करती हैं, इंसोम्निया (अनिद्रा) उन्हें परेशान करता है.
Photo- Instagram
नोरा ने यह खुलासा एक टिकटॉक वीडियो में किया है, जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
Photo- Instagram
फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर 17 लाख व्यूज प्राप्त कर चुके हैं.
Photo- Instagram
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'जब भी मैं सोने की कोशिश करती हूं, इंसोम्निया मुझे सोने नहीं देता, क्या और किसी को भी इसका सामना करना पड़ता है? मुझे टिकटॉक पर फॉलो करें.'
Photo- Instagram
हाल ही में नोरा ने एक और वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने लॉकडाउन के बीच अपने पाक कौशल का प्रदर्शन किया.
Photo- Instagram
इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने इफ्तारी के लिए बनाए गए खाने की तस्वीर और वीडियो साझा किया था.
Photo- Instagram
इफ्तारी रमजान के दौरान शाम को रोजा तोड़ने वाले खाद्य पदार्थो को कहते हैं.
Photo- Instagram
वहीं काम की बात करें तो नोरा अब अजय देवगन स्टारर फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आएंगी.
Photo- Instagram
बता दें कि नोरा फतेही बाटला हाउस के गाने ओ साकी साकी, सत्यमेव जयते के गाने दिलबर और बाहुबली के गाने मनोहरी में अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस की वजह से लोगों का दिल जीत चुकी हैं.
Photo- Instagram
स्ट्रीट डांसर 3डी में भी उनका परफॉर्मेंस देखने लायक था.
Photo- Instagram
इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन और श्रद्धा कपूर जैसे सितारे नजर आए थे.
Photo- Instagram
रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर औसत रिस्पॉन्स मिला था.
Photo- Instagram
मालूम हो कि फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' मेंअभिनेत्री की हेयरस्टाइल पर 2.5 लाख रुपये खर्च हुए हैं. नोरा ने कहा, 'जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब हमें दुबई में पोनीटेल कस्टम के बारे में पता चला.'