गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है, जब किसी फिल्म को लेकर कंट्रोवर्सी हुई हो. इससे पहले भी कई फिल्म विरोध झेल चुकीं हैं, जिसके चलते बॉलीवुड सेलेब्स को धमकियां भी मिलीं हैं. आज हम आपको ऐसे ही स्टार्स और उनकी कंट्रोवर्शियल फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं.
'पठान' को लेकर हो रही कंट्रोवर्सी के बारे में तो सभी को पता है ही. जिसके खिलाफ आए दिन हिंदू संगठन और महंत के बयान सामने आ रहे हैं. हाल ही में अयोध्या के एक महंत ने शाहरुख को जिंदा जलाने की धमकी दी है.
ऋचा को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है, जो अक्सर किसी-न-किसी मुद्दे पर अपनी राय रखती रहती हैं. एक्ट्रेस को भी अपनी फिल्म की वजह से काफी विरोध झेलना पड़ा था. 'मैडम चीफ मिनिस्टर' फिल्म के दौरान एक्ट्रेस को धमकियों का सामना करना पड़ा था.
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर हुआ विवाद तो आपको याद ही होगा. जहां एक तरफ एक ग्रुप ने इस फिल्म को काफी पसंद किया. वहीं, तमाम लोगों की तरफ से फिल्म को विरोध का भी सामना करना पड़ा. इसी दौरान विवेक को जान से मारने की धमकी मिली थी.
राजामौली को फिल्म 'आरआरआर' के लिए धमकी मिल चुकी है, क्योंकि उन्होंने अपनी फिल्म में आलिया भट्ट को लीड रोल में रखा था. लोगों का कहना था कि एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म का 'मजाक' बनाया है, इसलिए ट्रोलर्स ने आलिया को फिल्म से हटाने की मांग की थी.