social media
चारु असोपा (Charu Asopa) पति राजीव सेन से अलग होने के बाद अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू करने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी ननद सुष्मिता सेन के जन्मदिन पर उन्हें स्पेशल फील कराया.
InstagramId
एक्ट्रेस चारु असोपा अपने ससुराल वालों से गहरा रिश्ता साझा करती हैं.
InstagramId
सुष्मिता के 47 वें जन्मदिन (Sushmita Sen's 47th Birthday) पर चारु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
InstagramId
सुष्मिता सेन और बेटी जियाना के साथ चारु ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'सबसे अद्भुत व्यक्ति को जन्मदिन की बधाई, जिसे मैं जानती हूं. उस महिला को जन्मदिन की बधाई जिसने मुझे कड़ी मेहनत, ईमानदारी और उदारता सिखाई. उसके लिए धन्यवाद.' अपने नोट को खत्म करते हुए उन्होंने लिखा, 'आप असल में बेस्ट हैं. लव यू दीदी.'
InstagramId
पति राजीव के साथ अपनी लड़ाई के दौरान भी चारु ने हमेशा सुष्मिता की तारीफ की है.
InstagramId
हाल ही में अपने एक वीडियो में चारु ने शेयर किया था कि सुष्मिता और उनकी बेटी ने जियाना के बर्थडे का पूरा इंतजाम किया था.
InstagramId
जियाना के बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए सुष्मिता के साथ उनका पूरा परिवार एक साथ आया था.
InstagramId
काफी पहले मीडिया संस्थाने के साथ बातचीत करते हुए चारु ने सुष्मिता के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी.
InstagramId
एक मीडिया संस्थाने के साथ बातचीत के दौरान चारु ने बताया था कि 'मेरे जीवन में तीन अद्भुत महिलाएं हैं, मेरी मां, मेरी सास और ननद. मैं उनसे हमेशा सीखती हूं.'
InstagramId
चारु सुष्मिता की अक्सर तारीफ करते हुए नजर आती हैं.