एकता कपूर (फोटो-इंस्टाग्राम)
टेलीविजन की दुनिया की रानी मानी जाने वाली निर्माता एकता कपूर को उनके 42वें पर बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन से लेकर रितेश देशमुख और विकास गुप्ता और करिश्मा तन्ना जैसे टीवी कलाकारों ने बधाई दी।
एकता कपूर (फोटो-इंस्टाग्राम)
एकता कपूर अभिनेता जितेंद्र और शोभा कपूर की बेटी हैं। उन्होंने 'हम पांच', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसौटी जिंदगी के', 'नागिन' और 'कुंडली भाग्य' जैसे धारावहिकों का निर्माण किया है।
एकता कपूर (फोटो-इंस्टाग्राम)
अभिनय जगत के सितारों ने उन्हें कुछ इस अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी।
अभिषेक बच्चन (फोटो-इंस्टाग्राम)
अभिषेक बच्चन ने लिखा- जन्मदिन की बधाई एकता कपूर। तुम्हारे लिए पहले से ही यह साल बढ़िया चल रहा है, तो बस इसका लुत्फ उठाओ..बॉस।
अभिनेत्री पत्रलेखा (फोटो-इंस्टाग्राम)
अभिनेत्री पत्रलेखा ने अपने साथ की फोटो शेयर करते हुए लिखा- सबसे अच्छी शख्सियतों में से एक और बड़े दिल वाली (एकता) को जन्मदिन की बधाई। आप लाखों लोगों के लिए प्रेरणा रही हैं और प्रेरणा हैं। जन्मदिन की बधाई बॉस लेडी एकता कपूर।
करिश्मा तन्ना (फोटो-इंस्टाग्राम)
'नागिन-3' की ऐक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने बधाई देते कहा- हर सफल महिला के पीछे वह खुद है! हां, वह यही है।
आमिर अली (फोटो-इंस्टाग्राम)
आमिर अली ने टीवी क्वीन एकता के बारे में लिखा, आप अंदर और बाहर से वास्तव में अद्भुत हैं। शानदार काम करते रहें और हमेशा खूबसूरत दिखते रहें।
राजकुमार राव (फोटो-इंस्टाग्राम)
वहीं राजकुमार राव ने कुछ इस अंदाज में बधाई दिया- प्रिय एकता कपूर को जन्मदिन की बहुत बधाई। मेरी जिंदगी में होने के लिए और प्यार व सहयोग देने के लिए शुक्रिया। आप सबसे अच्छी शख्सियतों में से एक हैं, जिन्हें मैं जानता हूं।
एक्ट्रेस कृतिका कामरा (फोटो-इंस्टाग्राम)
एक्ट्रेस कृतिका कामरा लिखती है, अब तक आपके लिए यह साल शानदार रहा है। आप यूं ही मिसाल कायम करते रहें। आज आपको ढेर सारा प्यार, सौभाग्य और खुशियां मिले और हमेशा मिलते रहे।
रितेश देशमुख (फोटो-इंस्टाग्राम)
एकता की कई फिल्मों में काम कर चुके रितेश देशमुख ने लिखा आप यूं ही नए कीर्तिमान स्थापित करते रहें और हमेशा प्रेरित करते रहें। बहुत प्यार।
राजीव खंडेलवाल (फोटो-इंस्टाग्राम)
राजीव खंडेलवाल ने लिखा- जन्मदिन की बधाई एकता कपूर..नए कीर्तिमान स्थापित करते रहे।