इंदु सरकार
सेंसर बोर्ड इन दिनों फिल्मों के कंटेंट को लेकर खासा सख्त रवैया अपनाता हुआ नजर आ रहा है। हाल ही में नेशनल अवॉर्ड सम्मानित मधुर भंडारकर की फिल्म 'इंदु सरकार' पर सेंसर बोर्ड ने ताबड़तोड़ कैंची चलाते हुए 14 सीन्स कट कर दिए हैं। बॉलीवुड में महिला प्रधान फिल्में बनाने के लिए मशहूर बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर मधुर भंडारकर की फिल्म 'इंदु सरकार' पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल में लगाए गए 21 महीने के आपातकाल पर आधारित है।
सीबीएफसी के इस रवैये से फिल्म के कलाकार कीर्ति कुल्हारी, तोता रॉय चौधरी, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर के साथ समूचा बॉलीवुड सकते में हैं।
अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान
निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' से भी सेंसर बोर्ड ने इंटरकोर्स जैसे शब्द हटाने के निर्देश दिए थे।
लिपस्टिक अंडर माई बुर्का
निर्देशक प्रकाश झा की फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' तो कई महीनों से सेंसर बोर्ड की चौखट पर सर्टिफिकेट लेने का इंतजार करती रही। लेकिन उसके हाथ भी केवल कैंची के कट नसीब हुए।
राजपूत और कृति सेनन
सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की फिल्म 'राब्ता' भी सेंसर बोर्ड की कैंची से नही बच पाई है।
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा की डेब्यू हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' के बिकिनी सीन्स और आपत्तिजनक डायलॉग्स सेंसर बोर्ड को नागुजार ठहरे।
रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा
फिल्मेकर करन जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल', आमिर खान की 'पीके' की भी सेंसर ने काफी कटिंग की है।
'पीके' में आमिर खान
'पीके' में आमिर खान के लुक को लेकर खासा विवाद गहराया था। इसमें उन्होंने कपड़ों की जगह रेडियो का इस्तेमाल किया था।
सोहा अली खान
2016 में सोहा अली खान अभिनीत फिल्म 31 अक्टूबर भी काफी विवादों में रही। यह फिल्म देश में 1984 के दंगों पर आधारित थी।