ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण
कान के रेड कार्पेट पर अपनी कातिल आदाओं से सभी को मदहोश कर देने वाली ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण के खूबसूरत लुक का हर कोई मानो दीवाना हो गया। 'देवदास' फिल्म के बाद से रेड कार्पेट पर हर साल 'कान' में अपनी ड्रेस को लेकर कोई ना कोई खामी झेलने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस बार अपने आलोचकों को भी अपनी शानदार ड्रेस से करारा जवाब दिया है।
ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण
कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण के फैन्स उन्हें देखकर एक पल के लिए भी नजरें हटाने को तैयार नहीं हो रहे थे।
ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण
ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण के न केवल देश में, बल्कि विदेश में भी काफी फैंस हैं। इनके कातिल लुक को देखकर रेड कार्पेट पर सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं। वह इतनी ज्यादा खूबसूरत दिख रही थीं कि कैमरे उनके सामने से हटने को पल भर भी तैयार नहीं थे।
ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण के न केवल देश में, बल्कि विदेश में भी काफी फैंस हैं। इनके कातिल लुक को देखकर रेड कार्पेट पर सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं। वह इतनी ज्यादा खूबसूरत दिख रही थीं कि कैमरे उनके सामने से हटने को पल भर भी तैयार नहीं थे।
ऐश्वर्या राय
'कान' के रेड कार्पेट पर अपनी अदाएं बिखेरने के लिए जैसे इन हसीनाओं में धूम सी मची थी। कोई भी किसी से कम नहीं दिखना चाहती थी यहां।
मॉडल बेला हदीद
मॉडल बेला हदीद के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद शायद उन्होंने की नहीं होगी। उनके कपड़ों की स्लिट काफी ऊपर तक थी, जिस वजह से वह वॉरड्रोब मैलफंक्शन का शिकार हो गईं।
अमेरिकी ऐक्ट्रेस उमा थरमन
अमेरिकी ऐक्ट्रेस उमा थरमन का गाउन तो कयामत ढहाने से कम नहीं लग रहा था। हालांकि वह इसमें बेहद ग्लैमरस दिख रही थीं।
अमेरिकी हसीना एमिली राटैकॉस्की
'कान' फिल्म फेस्टिवल में इस्माइल्स गोस्ट की स्क्रीनिंग के मौके पर पहुंचीं यह अमेरिकी हसीना एमिली राटैकॉस्की।'
लिली-रोज डेप
कान फिल्म फेस्टिवल' में फ्रेंच-अमेरिकी ऐक्ट्रेस लिली-रोज डेप की अदाएं भी कम आकर्षक नहीं।