ब्रूना अब्दुल्ला (फोटो- इंस्टाग्राम)
ब्राजीलियन मॉडल और ऐक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्ला (Bruna Abdullah) केवल अपने लुक्स के लिए नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर अपने सेक्सी फोटोज के लिए भी चर्चा में रहती हैं
ब्रूना अब्दुल्ला (फोटो- इंस्टाग्राम)
ब्रूना अब्दुल्ला (Bruna Abdullah) की तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं.
ब्रूना अब्दुल्ला (फोटो- इंस्टाग्राम)
ब्रूना अब्दुल्ला के इंस्टाग्राम पर 506k फॉलोअर्स हैं
ब्रूना अब्दुल्ला (फोटो- इंस्टाग्राम)
जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्लाह इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से सुर्खियों में हैं
ब्रूना अब्दुल्ला (फोटो- इंस्टाग्राम)
ब्रूना अब्दुल्ला बहुद जल्द शादी से पहले ही अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी.
ब्रूना अब्दुल्ला (फोटो- इंस्टाग्राम)
ब्रूना अपने बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं.
ब्रूना अब्दुल्ला (फोटो- इंस्टाग्राम)
ब्रूना अब्दुल्ला अपने बॉयफ्रेंड ऐलन फ्रेजर के बच्चे की मां बनने वाली हैं
ब्रूना अब्दुल्ला (फोटो- इंस्टाग्राम)
एक्ट्रेस बनने पहले ब्रूना मॉडलिंग करती थी.
ब्रूना अब्दुल्ला (फोटो- इंस्टाग्राम)
ब्रूना अब्दुल्ला ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'कैश' के एक आइटम सॉन्ग से किया था.
ब्रूना अब्दुल्ला (फोटो- इंस्टाग्राम)
इसके बाद ब्रूना साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'देसी बॉयज' के गाने 'मैं तेरा हीरो' में भी दिखाई दी थीं.
ब्रूना अब्दुल्ला (फोटो- इंस्टाग्राम)
ब्रूना ने केवल आइटम सॉन्ग ही नहीं किए हैं बल्कि कई फिल्मों में भी नजर आई हैं.
ब्रूना अब्दुल्ला (फोटो- इंस्टाग्राम)
'आई हेट लव स्टोरी', 'ग्रैंड मस्ती', 'जय हो', 'मस्तीजादे', और 'उड़नछू' जैसी हिंदी फिल्मों में ब्रूना ने काम किया है.
ब्रूना अब्दुल्ला (फोटो- इंस्टाग्राम)
इसके अलावा तमिल फिल्म 'बिल्ला 2' में भी ब्रूना ने काम किया है
ब्रूना अब्दुल्ला (फोटो- इंस्टाग्राम)
फिल्मों के अलावा ब्रूना टेलिविजन के रिऐलिटी शो खतरों के खिलाड़ी और फीयर फेक्टर में भी भाग ले चुकी हैं.
ब्रूना अब्दुल्ला (फोटो- इंस्टाग्राम)
बता दें कि ब्रूना स्टंट रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में बतौर कंटेस्टेंट रह चुकीं हैं.