News Nation Logo

बॉर्डर के 20 साल: देखें इतनी बदल गई है फिल्म की स्टार कास्ट

90 के दशक की सबसे चर्चित फिल्म बॉर्डर के 20 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर मुंबई में पार्टी भी हुई, जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट शामिल हुई।

News Nation Bureau | Updated : 12 June 2017, 05:32:18 PM
अक्षय खन्ना ने फिल्म में लेफ्टिनेंट धर्मवीर सिंह का रोल प्ले किया था (फाइल फोटो)

अक्षय खन्ना ने फिल्म में लेफ्टिनेंट धर्मवीर सिंह का रोल प्ले किया था (फाइल फोटो)

1
90 के दशक की सबसे चर्चित फिल्म 'बॉर्डर' के 20 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर मुंबई में पार्टी भी हुई, जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट शामिल हुई।
पूजा भट्ट ने धर्मवीर की मंगेतर कमला का रोल निभाया था (फाइल फोटो)

पूजा भट्ट ने धर्मवीर की मंगेतर कमला का रोल निभाया था (फाइल फोटो)

2
इस फिल्म में पूजा भट्ट, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, सनी देओल, जैकी श्रॉफ, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी और तब्बू समेत कई कलाकार थे, जिनकी दमदार एक्टिंग को आज भी याद किया जाता है। लेकिन इतने सालों में सिर्फ एक चीज बदली है और वो है स्टारकास्ट का लुक।
सुनील शेट्टी असिस्टेंट कमांडेंट भैरों सिंह बने थे (फाइल फोटो)

सुनील शेट्टी असिस्टेंट कमांडेंट भैरों सिंह बने थे (फाइल फोटो)

3
साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनी 'बॉर्डर' 13 जून 1997 को रिलीज हुई थी। 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने उस दौर में भी करीब 39.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
सनी देओल ने मेजर कुलदीप सिंह का किरदार निभाया था (फाइल फोटो)

सनी देओल ने मेजर कुलदीप सिंह का किरदार निभाया था (फाइल फोटो)

4
इस फिल्म के डायरेक्टर थे- जेपी दत्ता, जिन्हें 'एलओसी कारगिल','रिफ्यूजी' और 'हथियार' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने फिल्म की सफलता को देखते हुए 'बॉर्डर' का सीक्वल बनाने की भी घोषणा की है, जोकि फैंस के लिए खुशखबरी है।
विंग कमांडर एंडी बाजवा बने जैकी श्रॉफ ने दमदार रोल प्ले किया था (फाइल फोटो)

विंग कमांडर एंडी बाजवा बने जैकी श्रॉफ ने दमदार रोल प्ले किया था (फाइल फोटो)

5
बहुत कम लोग जानते हैं कि 'बॉर्डर' फिल्म से पहले जेपी दत्ता ने 'सरहद' मूवी भी बना ली थी, लेकिन वो बड़े पर्दे पर नहीं पहुंच सकी। उन्होंने बताया कि 'सरहद' में विनोद खन्ना ने काम किया था, लेकिन फिल्म रिलीज नहीं हो सकी, जिसके बाद ही उन्होंने 'बॉर्डर' बनाने का फैसला किया।
मेजर कुलदीप सिंह की पत्नी तब्बू (फाइल फोटो)

मेजर कुलदीप सिंह की पत्नी तब्बू (फाइल फोटो)

6
जेपी दत्ता एक और फिल्म 'पलटन' लाने वाले हैं। वहीं अन्य स्टार कास्ट की बात करें तो पूजा भट्ट अपने पिता महेश भट्ट की तरह फिल्म निर्देशक हैं। अक्षय खन्ना ने फिल्म इंडस्ट्री से फिलहाल दूरी बनाई हुई है। सनी देओल अब अपने बेटे को लॉन्च करने वाले हैं और सुनील शेट्टी एक्टिंग के अलावा कई व्यवसाय में जुड़े हुए हैं। वहीं तब्बू 'जय हो', 'हैदर', 'तलवार' और 'फितूर' जैसी फिल्मों में नजर आई थीं।