रेखा (फोटो- Instagram)
बॉलीवुड की सबसे चर्चित, विवादास्पद और बिंदास अभिनेत्रियों में से एक हैं रेखा (Rekha).आईए, जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...
रेखा (फोटो- Instagram)
बॉलीवुड की एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है.
रेखा (फोटो- Instagram)
रेखा के फैंस पर्दे पर उनकी जोड़ी देखने के लिए हमेशा से बेताब रहते थे.
रेखा (फोटो- Instagram)
रेखा का असली नाम रेखा गणेशन था. उनके पिता जेमीनी गणेशन एक तमिल एक्टर थे.
रेखा (फोटो- Instagram)
रेखा शुरू से हंसमुख और चंचल स्वभाव की थीं. 13 साल की उम्र में रेखा को स्कूल छोड़कर फिल्मों में आना पड़ा.
रेखा (फोटो- Instagram)
उन्होंने शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर की थी और वे तेलुगु फिल्म ‘रंगुला रत्नम (1966)’ में नजर आई थीं.
रेखा (फोटो- Instagram)
रेखा की पहली हिट फिल्म सावन-भादो थी. यह फिल्म 1970 में आई और फिर रेखा की गिनती बड़े स्टार्स में होने लगी.
रेखा (फोटो- Instagram)
एक समय ऐसा आया जब उनके खाते में एक साथ करीब 25 फिल्में थी. सफलता के इसी दौर में रेखा की मुलाकात विनोद मेहरा से हुई.
रेखा (फोटो- Instagram)
दोनों ने शादी का फैसला किया. हालांकि, मेहरा की मां कमला मेहरा ने रेखा को स्वीकार नहीं किया.
रेखा (फोटो- Instagram)
माना जाता है कि इसका एक कारण रेखा की पिछली जिंदगी और उनका बिंदास अंदाज था.
रेखा (फोटो- Instagram)
मां के कारण विनोद मेहरा के हाथ बंधे हुए थे. धीरे-धीरे ऐसे ही चलता रहा और दोनों के बीच रिश्ता खत्म हो गया.
रेखा (फोटो- Instagram)
कहते हैं कि रेखा के स्वभाव में बड़ा बदलाव उनकी अमिताभ बच्चन से मुलाकात के बाद हुआ.
रेखा (फोटो- Instagram)
बिंदास हड़कतों, बात बात पर हंस देने, उन्मुक्त व्यवहार की जगह वह पहले से ज्यादा गंभीर नजर आने लगीं.
रेखा (फोटो- Instagram)
इसके बाद से रेखा के अभिनय का एक अलग ही रेंज देखने को मिला.
रेखा (फोटो- Instagram)
उन्होंने उमराव जान, घर, खूबसूरत, इजाजत जैसी कई बेहतरीन फिल्में की.