News Nation Logo

B'day Spl: आज बॉलीवुड के 'सिंघम' मना रहे है अपना 49वां जन्मदिन, जानें अजय देवगन की अनकही बातें

बॉलीवुड के 'सिंघम' कहे जाने वाले अजय देवगन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। अजय ने अपने अब तक के फिल्मी सफर में कॉमेडी से लेकर एक्शन तक की फिल्मे की है।

News Nation Bureau | Updated : 02 April 2018, 11:04:38 AM
अजय देवगन (फोटो-इंस्टाग्राम)

अजय देवगन (फोटो-इंस्टाग्राम)

1
बॉलीवुड के 'सिंघम' कहे जाने वाले अजय देवगन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। अजय ने अपने अब तक के फिल्मी सफर में कॉमेडी से लेकर एक्शन तक की फिल्मे की है। उन्होंने फिल्म 'फूल और कांटे' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जो कि काफी सुपरहिट रही थी। इस फिल्म के लिए अजय देवगन को बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।
अजय देवगन (फोटो-इंस्टाग्राम)

अजय देवगन (फोटो-इंस्टाग्राम)

2
अजय का जन्म 2 अप्रैल 1969 को हुआ था। उनके पिता वीरू देवगन हिंदी फिल्मों के फेमस स्टंटमैन थे और उनकी मां वीणा देवगन भी एक दो फिल्मों का निर्माण किया था। घर में फिल्मी माहौल की वजह से अजय देवगन की रूचि भी फिल्मों में काम करने की रही।
अजय देवगन (फोटो-इंस्टाग्राम)

अजय देवगन (फोटो-इंस्टाग्राम)

3
बता दे कि फिल्मों में आने से पहले अजय देवगन का नाम विशाल वीरू देवगन हुआ करता था लेकिन उन्होंने अपनी मां के कहने पर अपना नाम 'अजय' रख लिया था। वहीं फिल्मों ने अपनी कॉमेडी से सबको लोटपोट करने वाले अजय को उनके करीबी और घर के लोग प्यार से 'राजू' बुलाते है।
अजय देवगन (फोटो-इंस्टाग्राम)

अजय देवगन (फोटो-इंस्टाग्राम)

4
अजय को फिल्म 'जख्म' और 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' के लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। उन्हें फिल्म 'दीवानगी' में नेगेटिव किरदार करने के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया। वहीं 2016 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया।
अजय देवगन (फोटो-इंस्टाग्राम)

अजय देवगन (फोटो-इंस्टाग्राम)

5
फिल्म 'फूल और कांटे' पहले बाल कलाकार के रूप में अजय साल 1985 में आई फिल्म ‘प्यारी बहना’ में नजर आ चुके थे। इस फिल्म में उन्होंने मिथुन चक्रवती के बचपन का किरदार निभाया था।
अजय देवगन (फोटो-इंस्टाग्राम)

अजय देवगन (फोटो-इंस्टाग्राम)

6
अजय ने 24 फरवरी 1999 में एक्ट्रेस काजोल से लव मैरिज की थी। दोनों के दो बच्‍चे न्‍यासा और युग हैं। अजय अक्सर अपने बच्चो के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते है।
अजय देवगन (फोटो-इंस्टाग्राम)

अजय देवगन (फोटो-इंस्टाग्राम)

7
अजय ने अब तक 'जिगर', 'दिलवाले', 'सुहाग', 'नाजायज', 'सिंघम', 'गोलमाल', 'गोलमाल रिटर्न्स' जैसी कई फिल्में की है। सिंघम' फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अजय ने बाजीराव सिंघम का रोल निभाया था। जबरदस्त एक्शन और डायलॉग से भरपूर इस फिल्म ने साबित कर दिया कि बॉलीवुड में उनके जैसा कोई और सिंघम नहीं है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग के साथ शानदार कमाई की थी।
अजय देवगन (फोटो-इंस्टाग्राम)

अजय देवगन (फोटो-इंस्टाग्राम)

8
अजय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें एक दिन में 100 सिगरेट फूंकने की आदत थी। लेकिन उन्होंने अपनी इस आदत पर कंट्रोल किया।
अजय देवगन (फोटो-इंस्टाग्राम)

अजय देवगन (फोटो-इंस्टाग्राम)

9
साल 2016 में अजय देवगन को पद्मश्री से भी सम्‍मानित किया जा चुका है। फिल्म इंडस्ट्री में अजय के कम ही दोस्‍त हैं क्‍योंकि वह बेहद शांत स्‍वभाव के हैं। वह संजय दत्त और सलमान खान को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं। यह बात कम ही लोग जानते होंगे कि अजय पहले ऐसे स्टार हैं जिन्होंने 6 सीटर प्राइवेट प्‍लेन का चलन शुरू किया था।