/newsnation/media/post_attachments/images/100-jodi8.jpg)
फाइल फोटो
बॉलीवुड में 'राज और सिमरन' की जोड़ी बनी, जो लोगों के लिए मिसाल बन गई। नरगिस फाखरी-राज कपूर, माधुरी दीक्षित-अनिल कपूर, रेखा-अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट-वरुण धवन.. ये ऐसी जोड़ियां हैं, जिन्हें फिल्मों में एक साथ काफी पसंद किया गया। साल 2017 में कई नई जोड़ियां बनाई गई हैं, जिनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री याद रहेगी।
/newsnation/media/post_attachments/images/79-jodi1.jpg)
विद्या बालन-मानव कौल (तुम्हारी सुलू)
इस साल दर्शकों को कई नई जोड़ियां स्क्रीन पर देखने को मिली। इनमें विद्या बालन और मानव कौल का नाम भी शामिल है। हाल ही में रिलीज हुई 'तुम्हारी सुलू' को लोगों ने काफी पसंद किया। साथ ही विद्या और मानव की जोड़ी भी दर्शकों को लुभाने में कामयाब रही।
/newsnation/media/post_attachments/images/16-jodi5.jpg)
आयुष्मान खुराना-परिणीति चोपड़ा (मेरी प्यारी बिंदू)
भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हो, लेकिन इस जोड़ी ने भी दर्शकों का दिल जीता। हमेशा अपनी कॉमेडी से दर्शकों को गुदगुदाने वाले आयुष्मान खुराना और जबरदस्त एक्टिंग से अपनी पहचान बनाने वाली परिणीति स्क्रीन पर साथ में काफी अच्छे लगते हैं।
/newsnation/media/post_attachments/images/44-jodi6.jpg)
सुशांत सिंह राजपूत-कृति सेनन (राबता)
अफेयर के लेकर सुर्खियां बटोरने वाले सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन को 'राबता' में फैंस ने पसंद किया। उनके रिस्पॉन्स से लगता है कि आने वाले समय में भी वह इस जोड़ी को साथ में देखेंगे।
/newsnation/media/post_attachments/images/56-jodi7.jpg)
जैकलीन फर्नांडीज और वरुण धवन (फाइल फोटो)
हंसमुख, मजाकिया और कूल दिखने वाले वरुण धवन और जैकलीन फर्नांडीज रियल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त हैं। हाल ही में दोनों 'जुड़वा 2' में नजर आए थे। इस जोड़ी को लोग पसंद कर रहे हैं।
/newsnation/media/post_attachments/images/88-jodi2.jpg)
शाहरुख खान-माहिरा खान (रईस)
बॉलीवुड के 'किंग ऑफ रोमांस' यानि शाहरुख खान किसी भी एक्ट्रेस के साथ काम करें, उनकी केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है। 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में काजोल, 'दिल तो पागल है' में माधुरी दीक्षित, 'देवदास' में ऐश्वर्या राय हों या फिर 'जब तक है जान' में कैटरीना कैफ...इन सभी जोड़ियों ने ऑनस्क्रीन शानदार काम किया। इस साल वह 'रईस' फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ नजर आए। हमेशा की तरह शाहरुख के फैंस को माहिरा के साथ उनकी केमिस्ट्री खूब पसंद आई।
/newsnation/media/post_attachments/images/74-jodi.jpg)
शाहिद कपूर-दीपिका पादुकोण (फाइल फोटो)
वैसे तो दीपिका पादुकोण के फैंस उन्हें रणवीर सिंह के साथ देखना पसंद करते हैं, लेकिन अगर ऑनस्क्रीन की बात करें तो उनकी केमिस्ट्री हर को-स्टार के साथ लाजवाब होती है। शाहरुख खान के साथ वह जब भी फिल्मों में नजर आईं, लोगों ने इस जोड़ी को खूब प्यार दिया। रणवीर सिंह के साथ उनकी केमिस्ट्री जबरदस्त होती है। वहीं अब वह शाहिद कपूर के साथ 'पद्मावती' में नजर आएंगी। हालांकि यह फिल्म कब रिलीज होगी, अभी इस पर सस्पेंस बरकरार है।