News Nation Logo

...जब बॉलीवुड ने कहा 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे'

आज पूरा देश दोस्ती का खास दिन यानि फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट कर रहा है। किसी ने अपने दोस्त के हाथ पर बैंड बांधकर प्यार को जाहिर किया तो किसी ने खास तोहफा दिया। बॉलीवुड भी इस खास रिश्ते की अहमियत अच्छे से समझता है और यही वजह है कि दोस्ती को लेकर कई फिल्में आई हैं। फिर चाहे वह 'दिल चाहता है', '3 इडियट्स' और 'जाने तू या जाने ना' हो या फिर गुजरे जमाने की फिल्में 'आनंद' और 'शोले'।

News Nation Bureau | Updated : 06 August 2017, 09:29:19 AM
फाइल फोटो

फाइल फोटो

1
आज पूरा देश दोस्ती का खास दिन यानि फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट कर रहा है। किसी ने अपने दोस्त के हाथ पर बैंड बांधकर प्यार को जाहिर किया तो किसी ने खास तोहफा दिया। बॉलीवुड भी इस खास रिश्ते की अहमियत अच्छे से समझता है और यही वजह है कि दोस्ती को लेकर कई फिल्में आई हैं। फिर चाहे वह 'दिल चाहता है', '3 इडियट्स' और 'जाने तू या जाने ना' हो या फिर गुजरे जमाने की फिल्में 'आनंद' और 'शोले'।
आनंद (1971) में अमिताभ और राजेश खन्ना (फाइल फोटो)

आनंद (1971) में अमिताभ और राजेश खन्ना (फाइल फोटो)

2
राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की यह जोड़ी आज भी लोगों के जहन में ताजा है। यह फिल्म एक मरीज और डॉक्टर के बीच की दोस्ती, बॉन्डिंग और जिंदगी के सबक को बखूबी दिखाती है।
शोले (1975) में अमिताभ बच्चन और धमेंद्र (फाइल फोटो)

शोले (1975) में अमिताभ बच्चन और धमेंद्र (फाइल फोटो)

3
जय और वीरू... इस जमाने में भी इन दोनों की दोस्ती की मिसाल पेश की जाती है। अमिताभ बच्चन और धमेंद्र की जबरदस्त एक्टिंग ने इस रिश्ते को और भी मजबूत कर दिया।
कुछ कुछ होता है (1998) में रानी, शाहरुख और काजोल (फाइल फोटो)

कुछ कुछ होता है (1998) में रानी, शाहरुख और काजोल (फाइल फोटो)

4
'प्यार दोस्ती है..' यह डायलॉग याद है आपको। जी हां, भारत में फ्रेंडशिप डे और फ्रेंडशिप बैंड को सबसे ज्यादा पॉपुलर इस फिल्म ने किया। अंजलि और राहुल के बीच की प्यार भरी दोस्ती और फिर इस फिल्म ने हमें यह सिखाया कि प्यार में पड़ने का पहला पड़ाव भी दोस्ती है।
दिल चाहता है (2001) में अक्षय खन्ना, सैफ और आमिर (फाइल फोटो)

दिल चाहता है (2001) में अक्षय खन्ना, सैफ और आमिर (फाइल फोटो)

5
हम अपने दोस्तों में अक्सर आकाश, समीर और सिद्धार्थ का कैरेक्ट ढूंढने की कोशिश करते हैं। इन तीनों किरदारों ने यह बताया कि जिंदगी में दोस्त कितने जरूरी होते हैं। भले ही गलतफहमी की वजह से इतना प्यारा रिश्ता टूट जाए लेकिन दोस्ती कभी खत्म नहीं होती। इस फिल्म ने हमें सिखाया कि दोस्त ताउम्र साथ रहते हैं।
3 इडियट्स (2009)

3 इडियट्स (2009)

6
अगर आपको जानना है कि गम और खुशी होनों परिस्थितियों में दोस्त का साथ कैसे देते हैं तो '3 इडियट्स' फिल्म जरूर देखें। मस्ती करने से लेकर दोस्त की जान बचाने तक, दोस्त के लिए उसकी गर्लफ्रेंड भगाने और उसके पिता से भी टक्कर लेने का काम एक दोस्त कर सकता है। इन फिल्मों ने बताया है कि लाइफ की रेसिपी में दोस्ती के मसाले होना बहुत जरूरी है।