Instagram@Nehakakkar, Instagram@RohanPreetSingh
नेहा पति रोहनप्रीत सिंह संग City Of Love पेरिस में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. इसी वेकेशन की कुछ तस्वीरें नेहा और रोहन ने अपने instagram handle से शेयर की हैं जिसमें दोनों की खुशी और प्यार साफ़ तौर पर देखा जा सकता है. इतना ही नहीं, इन छुठियां के दौरान दोनों जिस ऑउटफिट में नजर आ रहे हैं, उससे तो ऐसा लग रहा है जैसे मानों 14 फरवरी से पहले ही दोनों Valentine's day सेलिब्रेट कर रहे हों.
Instagram@Nehakakkar, Instagram@RohanPreetSingh
नेहा अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ पेरिस में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं.
Instagram@Nehakakkar, Instagram@RohanPreetSingh
नेहा ने एफिल टावर के सामने से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.
Instagram@Nehakakkar, Instagram@RohanPreetSingh
ब्लैक टॉप और रेड पैंट साथ में मैचिंग रेड ओवरकोट में नेहा कक्कड़ की यह खूबसूरत तस्वीरें देखते ही बनती हैं. नेहा ने एफिल टावर के नजदीक बने पुल पर बैठकर पोज दिए हैं.
Instagram@Nehakakkar, Instagram@RohanPreetSingh
इन तस्वीरों में नेहा की खूबसूरत के साथ साथ बैकग्राउंड में दिख रहे एफिल टावर का व्यू भी बेहद ही शानदार है. नेहा की इन तस्वीरों से साफ़ जाहिर है कि उन्होंने अपनी इंस्टा गैलरी के लिए पिक्चर परफेक्ट लोकेशन को चुना है.
Instagram@Nehakakkar, Instagram@RohanPreetSingh
नेहा कक्कड़ ने फोटोज शेयर कर भोत प्यारा सा कैप्शन भी दिया है. नेहा लिखा है कि, 'प्यार के शहर से प्यार भेज रही हूं.' नेहा के इस पोस्ट पर भाई टोनी कक्कड़ ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, लव यू नेहू...तुम कितनी ब्यूटीफुल लग रही हो.
Instagram@Nehakakkar, Instagram@RohanPreetSingh
सिर्फ भाई टोनी ही नहीं बल्कि पति रोहनप्रीत ने भी कमेंट किया है. रोहन नेहा के लिए लिखा है कि, 'मेरी गॉर्जियस क्वीन, ढेर सारा प्यार.'
Instagram@Nehakakkar, Instagram@RohanPreetSingh
नेहा के जैसे ही रोहन ने भी पेरिस से कुछ फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं. फोटोज में रोहन, क्रीम कलर के कपड़ों, ब्लैक पगड़ी और ब्लैक बूट्स में नजर आ रहे हैं. इन आउटफिट्स में रोहन बेहद हैंडसम लग रहे हैं. रोहन ने भी नेहा की तरह परफेक्ट फोटोज के लिए सेम लोकेशन को चुना है.
Instagram@Nehakakkar, Instagram@RohanPreetSingh
रोहनप्रीत ने फ्रेंच और पंजाबी को मिक्स करते हुए अपने फैंस को ग्रीट किया है और कैप्शन में लिखा है कि, 'Bonjour ji Kiddan?'. नेहा और रोहन के फोटोज शेयर करते ही फैंस ने अपने कमेंट्स और रिएक्शन्स के जरिये अपना प्यार बरसाना शुरू कर दिया है. किसी ने कमेंट करते हुए फना होने की बात कही है तो किसी ने रोहन को क्यूट पाजी कहा है.
Instagram@Nehakakkar, Instagram@RohanPreetSingh
बता दें कि, नेहा और रोहनप्रीत ने हाल ही में अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी को बेहद ही ख़ास तरीके से मनाया था. वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी नेहा और रोहन ने अपने फैंस के साथ शेयर की थीं. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गईं थीं.