/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/09/263-article.jpg)
Instagram, Social Media
इन दिनों एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) का नाम 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में सामने आया था. वहीं, नोरा फतेही भी इसी केस में खूब नाम उछला था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दोनों ही एक्ट्रेसेस को महंगे महंगे गिफ्ट दिए थे. जैकलीन की तो सुकेश संग फोटो भी काफी वायरल हुई थी. जैकलीन और नोरा दोनों को ही ईडी तलब कर चुकी है. लेकिन ये कोई पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेसेस का नाम ऐसे किसी विवाद में सामने आया हो. इससे पहले भी कई ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का नाम अंडर वर्ल्ड से लेकर ड्रग माफियाओं तक के साथ जुड़ चुका है. आज हम आपको उन्हीं अदाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/09/891-jacky-2.jpg)
Instagram@JacquelineFernandez
जैकलीन फर्नांडिस
हाल ही में ठग सुकेश चंद्रशेखर से जैकलीन फर्नांडिस का नाम जुड़कर चुका है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/09/222-jacky-1.jpg)
Instagram@JacquelineFernandez
जैकलीन फर्नांडिस
एक्ट्रेस से जुड़ा ये पूरा मामला 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/09/463-nora-1.jpg)
Instagram@NoraFatehi
नोरा फतेही
नोरा का नाम भी ठग सुकेश चंद्रशेखर से जोड़ा गया था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/09/581-nora-2.jpg)
Instagram@NoraFatehi
नोरा फतेही
इसी मामले के चलते नोरा को भी ईडी के समन का सामना करना पड़ा था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/09/975-jasmine-2.jpg)
Social Media
जैस्मिन धुन्ना
फिल्म वीराना से फेमस हुई जैस्मिन धुन्ना का नाम दाउद इब्राहिम से जुड़ चुका है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/09/662-jasmine-1.jpg)
Social Media
जैस्मिन धुन्ना
उस वक्त दाउद से नाम जुड़ने के बाद ये एक्ट्रेस अचानक ही गायब हो गईं थीं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/09/474-monika-1.jpg)
Social Media
मोनिका बेदी
एक वक्त पर मोनिका बेदी का नाम अबु सलेम के साथ सुर्ख़ियों की वजह बना था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/09/796-monika-2.jpg)
Social Media
मोनिका बेदी
दोनों के रिलेशनशिप के चर्चे भी थे. लेकिन बाद में दोनों अलग भी हो गए थे.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/09/915-mandakini-1.jpg)
Social Media
मंदाकनी
मंदाकनी का नाम दाउद संग तब जुड़ा जब दोनों की साथ में एक फोटो लीक हो गई थी.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/09/879-mandakini-2.jpg)
Social Media
मंदाकनी
दुबई से ये फोटो लीक होने के बाद से ही मंदाकनी अपने करियर में पिछड़ती चली गईं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/09/570-mamta-1.jpg)
Social Media
ममता कुलकर्णी
ममता का करियर भी उस वक्त खत्म हो गया जब वो विक्रम गोस्वामी के प्यार में पड़ गई थीं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/09/819-mamta-2.jpg)
Social Media
ममता कुलकर्णी
विक्रम गोस्वामी और कोई नहीं बल्कि उस वक्त का एक बड़ा इंडियन ड्रग माफिया था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/09/810-anita-1.jpg)
Social Media
अनिता आयूब
पाकिस्तानी एक्ट्रेस अनिता ने 1993 में प्यार का तराना से बॉलीवुड में कदम रखा था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/09/539-anita-2.jpg)
Social Media
अनिता आयूब
लेकिन अंडरवर्ल्ड दाउद इब्राहिम दाउद से नाम जुड़ते ही अनीता का करियर खत्म हो गया.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/09/328-sona-2.jpg)
Social Media
सोना
ये वो एक्ट्रेस है जो मधुबाला जैसी दिखती थीं. मधुबाला मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान की फेवरेट एक्ट्रेस थीं. मधुबाला के देहांत से दुखी डॉन ने तब सोना को उन्हीं का रूप मानकर शादी कर ली थी.