दीपिका पादुकोण (फोटो- @deepikapadukone Instagram)
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की छानबीन कर रही एनसीबी (NCB) की रडार पर अब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आ चुकी हैं.
दीपिका पादुकोण (फोटो- @deepikapadukone Instagram)
दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में पहचान बनाने के लिए मेहनत को हथियार बनाया और मंज़िल दर मंज़िल चढ़ते हुए फ़िल्म इंडस्ट्री की मोस्ट वांटेड एक्ट्रेस बन गईं.
दीपिका पादुकोण (फोटो- @deepikapadukone Instagram)
पीकू की गुस्सैल पीकू बनर्जी से कॉकटेल की बिंदास वेरोनिका और पद्मावत के ऐतिहासिक पद्मावती किरदारों को दीपिका ने बखूबी निभाया.
दीपिका पादुकोण (फोटो- @deepikapadukone Instagram)
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की गिनती बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेस में होती है.
दीपिका पादुकोण (फोटो- @deepikapadukone Instagram)
उन्होंने अपने ब्रेकअप पर भी खुलकर बात की थी.
दीपिका पादुकोण (फोटो- @deepikapadukone Instagram)
वहीं बाद में डिप्रेशन से गुजरे हुए अनुभवों को भी शेयर किया था.
दीपिका पादुकोण (फोटो- @deepikapadukone Instagram)
करियर के उड़ान पर रणवीर सिंह के साथ शादी का फ़ैसला उनका ऐसा ही एक बोल्ड फैसला रहा.
दीपिका पादुकोण (फोटो- @deepikapadukone Instagram)
दीपिका की इंडस्ट्री में पहचान एक ऐसे एक्ट्रेस की है जो खतरनाक स्टंट सीन के लिए भी बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं करती.
दीपिका पादुकोण (फोटो- @deepikapadukone Instagram)
फिल्म चांदनी चौक टू चाइना टाउन में दीपिका ने अपने सारे स्टंट सीन खुद किए थे. जिस के लिए दीपिका ने जापानी मार्शल आर्ट जुजुत्सू भी सीखा था.
दीपिका पादुकोण (फोटो- @deepikapadukone Instagram)
दीपिका ने अपने करियर में शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक सभी के साथ काम किया है.