इंस्टाग्राम फोटो
आम जनता से लेकर मशहूर हस्तियों तक, आज हर शख्स गणेश चतुर्थी मना रहा है। सभी ने अपने-अपने घरों में गणपति बप्पा को विराजमान किया है। साथ ही 11 दिनों तक उनकी सेवा करने का प्रण लिया है। इस मामले में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी पीछे नहीं हैं। अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, वीरेंद्र सहवाग समेत तमाम सितारों ने विधि-विधान के साथ गजानन की पूजा-अर्चना की।
अमिताभ बच्चन ने शेयर की तस्वीर (फेसबुक)
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की बधाई दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं...गणेश जी का आगमन हमारे घरों में।'
लालबाग के राजा के पास पहुंचे अजय देवगन (फेसबुक फोटो)
अभिनेता अजय देवगन लालबाग के राजा के दरबार में पहुंचे। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर तस्वीरें भी शेयर की। अजय ने कैप्शन में लिखा, 'गणपति बप्पा मोरेया... हैप्पी गणेश चतुर्थी।'
दिव्या खोसला कुमार (इंस्टाग्राम फोटो)
भारतीय अभिनेत्री, निर्माता और निर्देशक दिव्या खोसला कुमार ने भी धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई। उन्होंने एक प्यारी-सी तस्वीर शेयर की। साथ ही कैप्शन में लिखा, 'ओ माए फ्रेंड गणेशा.. देना साथ हमेशा।'
वीरेंद्र सहवाग (फेसबुक फोटो)
भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी किसी से पीछे नहीं हैं। उन्होंने एक फोटो शेयर की, जिसमें वह गणेश जी की प्रतिमा के पास खड़े हुए हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी, पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा, लड्डुओं का भोग लगे संत करे सेवा, गणपति बप्पा मोरिया।'
सोनाली बेंद्रे (इंस्टाग्राम फोटो)
सोनाली बेंद्रे ने लिखा, 'एक बार फिर से गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त हुआ... सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई.. हमेशा सौभाग्यशाली रहें।'
मधुर भंडारकर (फेसबुक फोटो)
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भारतीय फिल्म निर्देशक, स्क्रिप्ट राइटर और निर्माता मधुर भंडारकर ने भी अपने घर पर गणेश जी को विराजमान किया।
अर्जुन रामपाल (फेसबुक फोटो)
एक्टर अर्जुन रामपाल ने अपनी फैमिली के साथ गणेश चतुर्थी मनाई। उन्होंने फेसबुक पर फोटो शेयर की और फैंस को बधाई दी।